कम्युनिटी डेवलपमेंट प्रोग्राम कैम्प ” के अंतर्गत आधार कार्ड अपडेट, नया बनवाने, खाता खोलने, जीवन बीमा और अन्य तरह की सुविधाएं दी जा रही है
कोरबा डाक विभाग की विभिन्न योजनाओं के संबंध में आम जनता को जानकारी प्रदान करने के उद्देश्य से प्रधान डाकघर कोरबा द्वारा दिनांक 23.09.2023 शनिवार को सुभाष चौक निहारिका कोरबा में विशाल कैम्प का आयोजन किया गया है। जिसके अंतर्गत महिला सम्मान बचत पत्र / सुकन्या समृध्दि योजना / पीपीएफ / आरडी / एफडी के संबंध में जानकारी देकर तुरंत खाता खोला जायेगा। डाक जीवन बीमा / ग्रामीण डाक जीवन बीमा के संबंध में जानकारी दी जायेगी। साथ ही IPPB खाते खोलकर AEPS / GAG/GTL का कार्य भी किया जायेगा। आधार अपडेशन एवं नये आधार कार्ड भी बनाये जायेंगे।
खाता खोलने बावत 2 फोटो, आधार / पेन कार्ड की फोटोकॉपी लेकर आ सकते है। बच्चों का खाता खोलने के लिए जन्म प्रमाण पत्र की छायाप्रति साथ में लायें। महिला सम्मान बचत पत्र 2 वर्ष के लिए 7.5% ब्याज दर पर फिक्स डिपाजिट कर सकते है। सुकन्या समृध्दि खाता 8% ब्याज दर पर रु.250 / – से खाता खोला जाएगा।
प्रधान डाक घर आम जनता से अपील करती है कि इस कैम्प मे भाग लेकर डाक विभाग की विभिन्न योजनाओं का लाभ उठावें ।