स्वच्छता ही सेवा के तहत पूरे शहरवासियों ने श्रमदान कर लिया शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने का संकल्प
सक्ती स्वच्छता ही सेवा के तहत एक अक्टूबर को स्वच्छता जागरूक अभियान में पूरे शहर में एक घंटा श्रमदान कर शहरवासियों ने स्व.महात्मा गांधी जी को श्रद्धांजलि दी। शासन के निर्देशानुसार श्रमदान कर स्वच्छता का संदेश एवं जन जागरूकता लाने आज रविवार सुबह 10 बजे से एक घण्टा पूरे शहर में स्वच्छता ही सेवा के तहत श्रमदान किया गया। श्रमदान में नगर पालिका परिषद सक्ती की अध्यक्ष सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि, मुख्य नगर पालिका अधिकारी , पार्षदगण, सामाजिक संगठन,जिला प्रशासन के अधिकारी कर्मचारी, स्वच्छता दीदीया, एवम अन्य वार्डवासीयो ने समस्त वार्ड में
बढ़ चढ़कर शहर की साफ सफाई में अपना योगदान देकर स्वच्छता का संदेश देते हुवे स्वच्छता के लिए अपना बहुमूल्य योगदान दिया। श्रमदान मे साफ सफाई के साथ फाॅगिंग,खरपतवार की सफाई व सड़क पर झाड़ू लगाकर साफ सफाई किया गया। इसके साथ ही आज स्वच्छता श्रमदान कार्यक्रम के तहत ग्राम पंचायत भवन जोंगरा विकासखंड सक्ती में स्वचछता हेतु ग्रामीणजन , शिक्षकों और बच्चों के साथ श्रमदान, नगर पंचायत बाराद्वार सहित अन्य विभिन्न स्थानों पर स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत श्रमदान किया गया।