KORBA
कटघोरा वॉर्ड नंबर ग्यारह में सी सी रोड निर्माण का कार्य शुरू।
काफी लंबे समय से कटघोरा वॉर्ड नंबर ग्यारह का सी सी रोड छतिग्रस्त हो गया था, जो काफी पुराना भी है, जगह जगह गड्ढे बन गए थे, लोगों को आने जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था,
स्कूली बच्चों के वाहन को भी बड़ी दुस्वारियों का सामना करना पड़ रहा था। मगर शहर के युवा एवम जुझारू नेता एल्डरमैन सैय्यद असफाक अली ने शासन प्रशासन को समस्या से अवगत कराया।
शासन प्रशासन के द्वारा तत्काल एक्शन लेते हुए काम को युद्ध स्तर से शुरू कराय गया। उम्मीद है हफ्ता दस दिन में निर्माण कार्य पूर्ण हो जायेगा। रोड बनते ही लोगों को एक बड़ी समस्या से राहत मिलेगी।