कोरबा। कोरबा जिले में चोरों के हौसले एक बार फिर से बुलंद हो गए हैं। चोर आए दिन जिले में चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। जिले में फिर एक बार चोरी की घटना घटी है यह चोरी की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। जिसमें एक युवक धीरे-धीरे पैदल चलता हुआ नजर आ रहा है। इसके बाद वह बाइक चालू करता है और चलाता हुआ निकला जाता है। मामला कुसमुंडा थाना क्षेत्र का है। प्रार्थी रोज की तरह विकास नगर चर्च लाइन स्थित बी टाइप में बने केबल ऑफिस में काम करने आया था। उसने दफ्तर के अंदर जाते वक्त अपनी बाइक को ऑफिस के बाहर खड़े कर दिया था। इस बीच सुबह 11 बजे के आस-पास यह घटना घटी है। इस मामले का खुलासा तब हुआ जब दोपहर के वक्त मनमोहन बाहर आया। उस दौरान उसने देखा कि बाहर बाइक नहीं खड़ी है। इसके बाद उसने आस-पास के लोगों से पूछताछ की। फिर मामले की शिकायत पुलिस से की गई। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला गया। जिसमें एक युवक बाइक ले जाते हुए दिखा है। सीसीटीवी कैमरे में आरोपी युवक बड़ी नजदीक से देखा जा सकता है। पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
Related Articles
थाना उरगा पुलिस द्वारा अवैध कच्ची महुआ शराब बिक्री करने वाले सिंडिकेट पर की गई कठोर कार्यवाही।
September 11, 2024
उद्योग मंत्री श्री लखन लाल देवांगन ने 1.20 करोड़ रूपए से होने वाले विकास कार्यों की रखी नींव।
September 11, 2024
Check Also
Close