डिजिटल मीडिया एसोसिएशन का शपथ ग्रहण समारोह और वरिष्ठ पत्रकार सम्मान समारोह का आयोजन 20 अप्रैल को, राजस्व मंत्री बतौर मुख्य अतिथि होंगे शामिल।
कोरबा। जिले में पत्रकारों के हितों को ध्यान में रखते हुए और पत्रकारों को एक सूत्र में पिरोय रखने के लिए कोरबा जिले के पत्रकारों ने मिलकर डिजिटल मीडिया एसोसिएशन का गठन किया गया है, जिसमे संरक्षक मो.रफीक मेमन,अध्यक्ष राजेश कुमार मिश्रा (मिट्ठू भैया), सचिव जितेन्द्र सिंह राजपूत ,उपाध्यक्ष संतोष सारथी, कोषाध्यक्ष कुश शर्मा, उप सचिव मुकेश चौहान को सर्व सम्मति से बनाया गया है।
नव गठित पदाधिकारी व सदस्यों को 20 अप्रैल 2023 को राजस्व मंत्री की गरिमामयी उपस्थिति में शपथ दिलाई जाएगी साथ ही जिले के वरिष्ठ पत्रकारों का सम्मान किया जाएगा।यह आयोजन सीएसईबी कोरबा पूर्व के सीनियर क्लब में आयोजित की गई है।जिसमे मुख्य अतिथि माननीय जयसिंह अग्रवाल राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री छत्तीसगढ़ शासन की गरिमामयी उपस्थिति में सम्पन्न होगा। विशिष्ट अतिथि ननकी राम कंवर विधायक रामपुर, मोहित राम केरकेट्टा विधायक पाली तानाखार, विशिष्ट अतिथि पुरुषोत्तम कंवर विधायक कटघोरा, अतिथि राजकिशोर प्रसाद महापौर नगर निगम कोरबा,अतिथि श्याम सुंदर सोनी सभापति नगर निगम कोरबा तथा अन्य गणमान्य जन प्रतिनिधियों की गरिमामयी उपस्थिति में कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है जिसमे कोरबा जिले के सभी पत्रकार साथी शामिल होंगे।