WhatsApp Image 2024-08-14 at 6.33.44 PM (1)
WhatsApp Image 2024-08-14 at 6.33.44 PM
WhatsApp Image 2024-08-14 at 6.33.45 PM
WhatsApp Image 2024-08-14 at 6.33.46 PM (1)
WhatsApp Image 2024-08-14 at 6.33.46 PM
WhatsApp Image 2024-08-14 at 6.33.47 PM (1)
WhatsApp Image 2024-08-14 at 6.33.47 PM
WhatsApp Image 2024-08-14 at 6.33.48 PM (1)
WhatsApp Image 2024-08-14 at 6.33.48 PM (2)
WhatsApp Image 2024-08-14 at 6.33.48 PM
WhatsApp Image 2024-08-14 at 6.33.49 PM (1)
WhatsApp Image 2024-08-14 at 6.33.49 PM
WhatsApp Image 2024-08-14 at 6.33.50 PM (1)
WhatsApp Image 2024-08-14 at 6.33.50 PM
WhatsApp Image 2024-08-14 at 6.33.51 PM (1)
WhatsApp Image 2024-08-15 at 1.27.39 PM (1)
WhatsApp Image 2024-08-15 at 1.27.39 PM (2)
WhatsApp Image 2024-08-15 at 1.27.39 PM
WhatsApp Image 2024-08-15 at 1.27.40 PM (1)
WhatsApp Image 2024-08-15 at 1.27.40 PM (2)
previous arrow
next arrow
WhatsApp Image 2024-08-14 at 6.33.51 PM
WhatsApp Image 2024-08-14 at 6.33.52 PM (1)
WhatsApp Image 2024-08-14 at 6.33.52 PM
WhatsApp Image 2024-08-14 at 6.33.53 PM (1)
WhatsApp Image 2024-08-14 at 6.33.53 PM (2)
WhatsApp Image 2024-08-14 at 6.33.53 PM
WhatsApp Image 2024-08-14 at 6.33.54 PM (1)
WhatsApp Image 2024-08-14 at 6.33.54 PM
WhatsApp Image 2024-08-14 at 6.33.55 PM (1)
WhatsApp Image 2024-08-14 at 6.33.55 PM (2)
WhatsApp Image 2024-08-14 at 6.33.55 PM
WhatsApp Image 2024-08-14 at 6.33.56 PM (1)
WhatsApp Image 2024-08-14 at 6.33.56 PM
WhatsApp Image 2024-08-14 at 6.33.57 PM (1)
WhatsApp Image 2024-08-14 at 6.33.57 PM (2)
WhatsApp Image 2024-08-14 at 6.33.57 PM
WhatsApp Image 2024-08-14 at 6.33.58 PM
WhatsApp Image 2024-08-14 at 6.40.13 PM
WhatsApp Image 2024-08-15 at 1.27.40 PM
WhatsApp Image 2024-08-15 at 1.27.41 PM
previous arrow
next arrow

Breaking
लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर का व्यक्तित्व एवं कृतित्व है महान : उपमुख्यमंत्री श्री अरूण सावछत्तीसगढ़ राज्य के समग्र विकास की परिकल्पना को साकार कर रही है केन्द्र व राज्य की सरकार : उप मुख्यमंत्री श्री अरूण सावउपमुख्यमंत्री श्री साव ने ली विभागीय कार्यो की समीक्षा बैठकदिल्ली हॉफ मैराथन चैलेंज में बालको ने फिर लहराया परचम।कचांदीनाला बरबसपुर रोड, कुरुडीह रोड/दो ट्रक ड्रायवरों से हुई लूट का खुलासा।ठाकुर शोभा सिंह शासकीय महाविद्यालय पत्थलगांव में जनजाति समाज का गौरवशाली ऐतिहासिक अतीत ,सामाजिक एवं आध्यात्मिक योगदान पर एक दिवसीय कायर्शाला का आयोजन किया गया जानिए पूरी ख़बर…बालको ने अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर किया मल्टी-स्पेशलिटी स्वास्थ्य शिविर का आयोजन।जिला उपभोक्ता फोरम ने ऑनलाइन प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट के विरुद्ध सुनाया फैसला।सीआईएसएफ इकाई केएसटीपीपी कोरबा में मुख्य अतिथि श्री राजीव खन्ना, मुख्य महाप्रबंधक एनटीपीसी कोरबा।कुदमुरा-श्यांग मार्ग पर उड़ती धूल के गुब्बारों से ग्रामीण परेशान,निर्माणाधीन कंपनी पर लग रहे आरोप।

KORBA

छत्तीसगढ़ राज्य के समग्र विकास की परिकल्पना को साकार कर रही है केन्द्र व राज्य की सरकार : उप मुख्यमंत्री श्री अरूण साव

*प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) अंतर्गत आवास मेला समारोह का किया गया आयोजन* *उद्योग मंत्री श्री लखनलाल देवांगन भी हुए शामिल*


कोरबा  टीपी नगर के राजीव गांधी आडिटोरियम में आयोजित प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) अंतर्गत आवास मेला समारोह में मुख्य अतिथि प्रदेश के उपमुख्यमंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री अरूण साव ने कहा कि हमारे छत्तीसगढ़ राज्य के समग्र विकास की परिकल्पना को केन्द्र व राज्य सरकार मिलकर साकार कर रही है। हमारा संकल्प था कि छत्तीसगढ़ राज्य को ’’हमने बनाया है – हम ही संवारेंगे’’ और आज यह संकल्प तेजी के साथ पूरा हो रहा है। प्रदेश में विकास के हर मोर्चे पर व्यापक स्तर पर कार्य हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने गरीबी को अत्यंत निकट से देखा है, उन्होंने गरीबों के दर्द को समझा तथा गरीबों के हित में अनेक योजनाएं संचालित कराया।

उप मुख्यमंत्री श्री साव ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत देश में 04 करोड़ गरीब परिवारों को पक्के मकान मिल चुके हैं, वहीं 03 करोड़ परिवारों को पक्के मकान दिए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि कोरबा जिले में 60 हजार पक्के आवास बनाए जा चुके हैं तथा वर्तमान में 27 हजार हितग्राहियों के खाते में आवास की पहली किश्त के रूप में राशि डाली जा चुकी है। उन्होने कहा कि छत्तीसगढ़ में सभी गरीब परिवारों को पक्के मकान मिले, इसके लिए हमारी सरकार बनी तो मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने शपथ ग्रहण के दूसरे ही दिन प्रदेश में 18 लाख आवासगृहों के निर्माण की स्वीकृति पर हस्ताक्षर कर दिए। उन्होंने आगे कहा कि मोदी की सभी गारंटी तेजी के साथ पूरी की जा रही है। कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री श्री साव ने योजना के हितग्राहियों को नवीन आवास स्वीकृत पत्र, पूर्ण आवासगृहों की चाबी, वन अधिकार पट्टा सहित अन्य सामग्रियों का वितरण किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश के उद्योग, वाणिज्य व श्रम मंत्री श्री लखनलाल देवांगन ने की।

*सरगुजा से लेकर बस्तर तक बह रही विकास की बयारः मंत्री श्री देवांगन -*
समारोह में प्रदेश के उद्योग, वाणिज्य व श्रम मंत्री श्री लखनलाल देवांगन ने अपने उद्बोधन में कहा कि मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के मार्गदर्शन में छत्तीसगढ़ राज्य का तेजी से विकास किया जा रहा है, सरगुजा से लेकर बस्तर तक विकास की बयार बह रही है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के निर्देश पर भ्रष्टाचार मुक्त सरकार व भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन की तर्ज पर पूरे प्रदेश में पूरी गुणवत्ता के साथ कार्य हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार बनते ही मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने 18 लाख गरीब परिवारों के आवासगृहों की स्वीकृति पर हस्ताक्षर किए, इसके अंतर्गत केन्द्र सरकार द्वारा प्रथम चरण में साढे 08 लाख आवासगृहों की स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। वहीं निगम आयुक्त व जिला पंचायत की सी.ई.ओ. सुश्री प्रतिष्ठा ममगाई ने प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर कटघोरा विधायक श्री प्रेमचन्द पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने गरीब और जरूरतमंद लोगों को पक्के आवास बनाने का कार्य आंदोलन के रूप में लिया है, और इसे पूर्ण किया जा रहा है। जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमति शिवकला छत्रपाल सिंह कंवर ने कहा अपना पक्का मकान बनाना किसी भी व्यक्ति का सपना होता है। शासन से दी जा रही राशि से आप अपना सपना पूरा कीजिए। उन्होंने सभी हितग्राहियों को आवास स्वीकृत होने एवं पूर्ण होने पर शुभकामनाएं दी।
प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत जिला स्तरीय आवास मेला में कलेक्टर श्री अजीत वसंत ने कहा जिले में 07 हजार से ज्यादा आवास पूर्ण कर लिए गए हैं। 150 आवासों पर 01 आवास मित्र की नियुक्ति की जा रही, जिसमे से आज आवास मित्रों को नियुक्ति पत्र प्रदाय किए जा रहे है. कलेक्टर ने आवास के हितग्राहियों से आग्रह किया कि आगामी 04 माह में अपना पक्का आवास बना लेवे, शासन से इसके लिए राशि उपलब्ध कराई जा रही है. उन्होंने कहा कि किसी भी शासकीय, गैर शासकीय, असामाजिक तत्वों की बातों में न आए और किसी को आवास निर्माण के लिए एक रुपया भी न दें। आवास निर्माण की राशि के दुरुपयोग को रोकने के लिए जिला प्रशासन प्रतिबद्ध है।

*जिले के नगरीय निकायों को 16 करोड रू. के विकास कार्यो की सौगात -*
उपमुख्यमंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री साव के मुख्य आतिथ्य एवं उद्योग, वाणिज्य व श्रम मंत्री श्री देवांगन की अध्यक्षता में आयोजित भूमिपूजन व लोकार्पण कार्यक्रम में जिले के नगरीय निकायों को लगभग 16 करोड़ रूपये के विकास कार्यो की सौगात प्रदान की गई। जिसमें नगर पालिक निगम कोरबा के 12 करोड़ 80 लाख 38 हजार रूपये की लागत वाले 20 विकास कार्यो का भूमिपूजन व लोकार्पण, नगर पालिका दीपका के 1.54 लाख 34 हजार रूपये की लागत के 03 विकास कार्यो, नगर पंचायत पाली के 01 करोड 26 लाख 28 हजार रूपये की लागत वाले 03 विकास कार्यो तथा नगर पंचायत छुरी के 10 लाख 25 हजार रूपये की लागत के 01 विकास कार्य शामिल है।

*हितग्राहियों को मिली पक्के मकान की चाबी -*
आवास मेला में उपमुख्यमंत्री श्री साव व उद्योग मंत्री श्री देवांगन ने हितग्राहियों को उनके पक्के मकान की चाबी प्रदान की। भुलसीडीह निवासी रघुवर प्रसाद व धनसाय तथा बेला निवासी रामकुमार, ललितराम, गुरूवारी बाई को उनके पूर्ण आवास की चाबी सांकेतिक रूप से प्रदान की गई। इसी प्रकार ग्राम पंचायत औराई निवासी रामलाल, फिरताराम, सावन सिंह, सोहागपुर निवासी बट्टूलाल व पचपेड़ी निवासी दादूराम को नवीन आवास स्वीकृत पत्र प्रदान किया गया।

*10 हितग्राहियों को मिला वन अधिकार पट्टा -*
कार्यक्रम में पाली विकासखंड के ग्राम ईरफ निवासी सुकलाल, हेरपाल, रतिराम, शिवपाल, सुनहर तथा भंडारखोल निवासी राजकुमार, सुनील कंवर, थानसिंह, भजन सिंह व इन्द्रभान को वन अधिकार पट्टा प्रदान किया गया। इसी प्रकार विभिन्न क्लस्टरों के लिए चयनित आवासमित्रों को भी सम्मान पत्र प्रदान किए गए।


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button