सूबेदार भुनेश्वर के वर्दी में स्टार लगाकर एसपी और एएसपी ने दी शुभकामना सहित बधाई
कोरबा। छत्तीसगढ़ पुलिस की विभागीय पदोन्नति समिति के द्वारा कोरबा जिला पुलिस बल में पदस्थ सूबेदार भुनेश्वर कश्यप को पदोन्नत कर रक्षित निरीक्षक बनाया गया है। पदोन्नति के साथ ही उन्हें रक्षित निरीक्षक के पद पर नई पदस्थापना के लिए स्थानांतरित किया गया है। उन्हें रक्षित निरीक्षक मोहला मानपुर जिले में पदस्थ किये जाने का आदेश जारी किया गया है।
भुनेश्वर कश्यप को पदोन्नति मिलने पर कोरबा एसपी यू.उदय किरण एवं एएसपी अभिषेक वर्मा ने वर्दी में एक और स्टार लगाकर पदोन्नत करते हुए उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामना के साथ बधाई दी है।
श्री कश्यप के मोहला मानपुर नई पदस्थापना के लिए रवाना होने से पूर्व विदाई कार्यक्रम में एसपी यू उदय किरण ने कहा कि भुनेश्वर कश्यप ने अपने कर्तव्यों का निर्वाह करने में कभी कोई चूक नहीं की। विभाग से जब-जब उन्हें किसी कार्य की जिम्मेदारी दी गईं, उसका बखूबी निर्वहन किया गया। उनका कार्यकाल सराहनीय रहा है। उन्होंने कहा कि आशा है आगे भी उनका कार्य सराहनीय और अनुकरणीय रहेगा। नई जिम्मेदारी के साथ नए जिले में पदस्थापना पर पुलिस लाइन के अधिकारी और कर्मचारियों ने भी अपनी बधाई व शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
इस अवसर पर श्री कश्यप ने कहा कि पुलिसिंग के क्षेत्र में कोरबा जिले में उन्हें काफी कुछ सीखने का अवसर मिला है। यहां से प्राप्त अनुभव उनके नए कार्य क्षेत्र में निश्चित ही काम आएंगे।