लोहे का बना धारदार चापड को लहराने वाले आरोपी पर सीपत पुलिस का प्रहार।
आम जनता में बन गया था भय का महौल थाना सीपत ने कार्यवाही कर भेजा जेल।
बिलासपुर ( न्यूज उड़ान )मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 08.01.2025 को मुखबिर से सूचना मिला कि ग्राम मड़ई, ग्राम पंचायत गेट के पास मेनरोड में एक व्यक्ति लोहे का बना धारदार चापड पकडा हुआ है और लहरा कर आम लोगों को डरा धमका कर भयभीत कर रहा है।
इसके पूर्व भी लोगों को गाली गलौज कर डराता धमकाता है, इसके द्वारा गांव में भय का माहौल बनाया जाता है।
कि सूचना पर तत्काल थाना सीपत टीम आरोपी को पकडने के लिए घटना स्थल रवाना किया गया मुखबिर के बताये अनुसार घेरा बंदी कर व्यक्ति को पकडा गया।
पुछताछ करने पर अपना नाम राजकुमार सोनझरी पिता स्व मनोहर सोनझरी उम्र 54 साल निवासी मडई थाना सीपत जिला बिलासपुर छ.ग बताया।
जिसे गिरफ्तार किया गया एवं एक नग लोहे का बना धारदार चापड को जप्त किया गया है। आरोपी आलोक कहरा के उपर धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही कर गिरफ़्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी गोपाल सतपथी, सउनी भारत सिंह मरकाम, आरक्षक सुधीर कुजुर, आरक्षक शरद साहू का विशेष योगदान रहा।
गिरफ्तार आरोपी
राजकुमार सोनझरी पिता स्व मनोहर सोनझरी उम्र 54 साल निवासी मडई थाना सीपत जिला बिलासपुर छ.ग