कोरबा के श्याम मंदिर में साक्षात विराजमान है खाटू वाले श्याम बाबा
कोरबा। खाटू वाले श्याम बाबा की प्रसिद्धि पूरे भारत में ही नहीं विश्व में हो रही है, जगह-जगह बाबा श्याम के मंदिर बन रहे हैं,और बाबा श्याम पर भक्तों की संख्या एवं आस्था दिनों-दिन बढ़ती जा रही है,
आज हम आपको बाबा श्याम के एक ऐसे मंदिर के बारे में बताएंगे जहां बाबा स्वयं प्रत्यक्ष रूप से विराजमान हैं,
यह मंदिर छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में स्थित है,
जब हमारी न्यूज़ टीम को इस मंदिर के बारे में जानकारी लगी तो हम श्री श्याम मंदिर प्रांगण पहुंचे,
जहाँ हमारी मुलाकात हरियाणा फतेहाबाद से पहुंची प्रख्यात भजन गायिका मोना मेहता से हुई,
जो बाबा श्याम के मंदिर दर्शन करने पहुंची थी,
भजन गायिका मोना मेहता ने श्री श्याम मंदिर में बाबा श्याम के दर्शन करते हुए, इस मंदिर की खूबियों के बारे में हमें बताया,
उन्होंने कहा कि वह पूरे भारतवर्ष में भजनों के माध्यम से बाबा श्याम का गुणगान करती हैं,तथा बाबा श्याम के मंदिरों में उनका आना-जाना लगा रहता है, लेकिन जैसा
मनोहरी स्वरूप बाबा श्याम का इस मंदिर में है और प्रत्यक्ष रूप से मार्बल में बाबा श्याम का स्वरूप उभरा है, वैसा पूरे भारतवर्ष में कहीं नहीं है,
मोना मेहता ने आगे बताया कि बाबा श्याम की जैसी प्रतिमा मंदिर के गर्भगृह में विराजित है,
वैसे ही ठीक गर्भ गृह के नीचे बाबा श्याम का स्वरूप मार्बल पर साक्षात दिखाई देता है, जो कि इस कलयुग में बाबा श्याम का साक्षात प्रमाण है, मार्बल पर ऐसा प्रतिरूप कहीं भी देखने को नहीं मिला है,
उन्होंने सभी श्याम प्रेमियों से एक बार श्री श्याम मंदिर कोरबा में प्रत्यक्ष रुप से विराजित श्री श्याम बाबा के दर्शन करने की विनती की है,
आपको बता दें कि मोना मेहता श्रीश्याम मित्र मंडल के
द्वारा आयोजित पांच दिवसीय महोत्सव कार्यक्रम में शिरकत करने कोरबा पहुंची हुई थी,
इस मंदिर के बारे में विस्तार से जानने के लिए हमारी जिज्ञासा और भी जागृत हो गई, तब हमने श्रीश्याम मंदिर के संचालन समिति श्रीश्याम मित्र मंडल के सदस्यों से संपर्क किया, तब उन्होंने बताया कि समिति द्वारा मंदिर निर्माण उपरांत प्राण प्रतिष्ठा के समय बाबा श्याम की जो प्रतिमा स्थापित की गई थी, उसी का प्रतिरूप बाबा की छवि गर्भ गृह के नीचे मार्बल में भी दिखाई देने लगी,
साथ में बाबा श्याम के अनन्य भक्त श्याम बहादुर हाथ जोड़कर बाबा श्याम को नमन करते दिखाई देते हैं,
वहीं बाबा श्याम के तीन बाण और धनुष भी दिखाई देते हैं, जो कि बाबा श्याम की कृपा के ही प्रमाण है,
श्रीश्याम मित्र मंडल के श्याम प्रेमियों ने बताया कि इस मंदिर में जो भी भक्त अपनी शुभ मनोकामना लेकर आते हैं, उसे बाबा श्याम जरूर पूरा करते हैं और यह मनोकामना सिद्ध श्याम मंदिर है,
श्रीश्याम मित्र मंडल के द्वारा मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के बारे में बताया गया कि– कोरबा के श्याम प्रेमियों द्वारा बाबा श्याम मंदिर के लिए मिशन रोड स्थित, शासकीय विद्यालय के पास 2006 में भूमि पूजन किया गया था, फरवरी 2010 में मंदिर में बाबा श्याम की प्राण प्रतिष्ठा की गई,
इस दौरान गर्भ गृह के नीचे मार्बल की घिसाई का काम चल रहा था, तब वहां कारीगरों को बाबा श्याम की आकृति मार्बल पर दिखी, जिसकी जानकारी उनके द्वारा समिति को दी गई,
तब से समिति द्वारा उस जगह को सुरक्षित कर वहां प्रतिदिन पूजा-अर्चना की जाती है।