KORBA
नरकंकाल मिलने की सूचना से ईलाके में फैली सनसनी
कोरबा। दर्री मुख्य मार्ग पर नहर किनारे नर कंकाल मिलने की खबर ने पूरे ईलाके में सनसनी फैली दी है।
सूचना मिलते ही पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और नरकंकाल को तलाशने जसीबी मशीन सहित अन्या उपकरण मंगवाए गया है। नरकंकाल
किसी युवती के होने की आशंका जताई जा रही है,जो पिछले लंबे समय से लापता था। पुलिस इस मामले में
जल्द ही बड़ा खुलासा कर सकती है। घटना स्थल पर दर्री सीएसपी राॅबिंसन गुड़िया, कुसमुंडा थाना प्रभारी
के.के.वर्मा,मानिकपुर चैकी के एएसआई एसके जायसवाल सहित अन्य पुलिस कर्मी मौजूद है।