बुड्ढा अमरनाथ वार्षिक यात्रा को लेकर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी राजौरी व पुंछ में सातवें जत्थे का जोरदार स्वागत
जम्मू/राजौरी- (अनिल भारद्वाज. रिपोर्ट )
बाबा बुड्ढा अमरनाथ के दर्शन के लिए आए श्रद्धालुओं के सातवें जत्थे का सीमावर्ती जिला राजौरी व जिला पुंछ में विभिन्न संगठनों के सदस्यों ने जोरदार स्वागत किया। यह श्रद्धालु वीरवार रात को अखाड़ा मंदिर पुंछ में विश्राम करने के बाद शुक्रवार सुबह राजपुरा गांव में श्री बाबा बुड्ढा अमरनाथ (भोले बाबा) के दर्शन करेंगे।
जम्मू-कश्मीर के सीमावर्ती जिला राजौरी में स्थित सुंदरबनी सेना मैदान में बने आधार शिविर में 876 श्रद्धालुओं का सातवां जत्था कड़ी सुरक्षा के बीच पहुंचा। जत्थे का भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के सैकड़ो कार्यकर्ताओं विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने जोरदार स्वागत किया गया। जहां पर श्रद्धालुओं ने जलपान ग्रहण किया। वहीं सुंदरबनी शिविर में पहुंच कर एसएसपी राजौरी अमृतपाल व अन्य अधिकारियों सहित सुरक्षा व्यवस्था का जाएजा लिया। पुलिस जिला राजौरी चीफ अमृतपाल सिंह को विभिन्न सगठनों द्वारा शाल भेंट कर सम्मानित किया गया।
उपरांत दोपहर को बाहरी राज्यों से पंजीकृत 18 बसों में 657 पुरुष , 187 महिलाएं, 13 बच्चे जिला राजौरी के मुख्य आधार शिविर में पहुंचे जहां पर विभाग सगठनों द्वारा पुष्पवर्षा व ठोल नगाड़े के साथ भव्य स्वागत किया गया। जहां पर लंगर प्रसाद ग्रहण करने के बाद कड़ी सुरक्षा के बीच पुंछ के लिए रवाना हुए। रात को यात्री पुंछ में ही विश्राम करेंगे। इसके उपरांत यात्रा शुक्रवार सुबह कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच बाबा बुड्ढा अमरनाथ के लिए रवाना होगी।
वहीं 6वें जत्थे में शमिल श्रद्धालुओं ने वीरवार को बाबा बुड्ढा अमरनाथ के दर्शन कर वापिस राजौरी में लंगर ग्रहण कर जम्मू के लिए रवाना हुए। सातवें जत्थे में पंजीकृत 18 बसों में 876 श्रद्धालु शामिल थे। जो शुक्रवार श्री बाबा बुड्ढा अमरनाथ के दर्शन करेंगे। नेशनल हाईवे 144ए जम्मू से अखनूर, राजौरी-पुंछ पर जगह जगह सुरक्षा बल तैनात थे।
इस मौके पर श्रद्धालुओं में काफी उत्साह देखने को मिला। श्रद्धाुलओं ने कहा कि हम लोगों का जगह-जगह फूल-मालाएं पहना कर स्वागत किया जा रहा है। सीमावर्ती जिलों के लोग अपने परिवार व परिजनों जैसे हैं जिन्होंने हमें इतना प्यार दिया। जम्मू कश्मीर के लोग अपने आप को अकेला न समझें।