KORBA
भिलाई खुर्द और सीतामढ़ी घाट में रेत माफिया सक्रिय,बेखौफ हो कर रहे अवैध उत्खनन
कोरबा जिले के शहर से लगे भिलाई खुर्द और सीतामढ़ी घाट रेत माफिया पुरी तरह से सक्रिय है हसदेव नदी का सीना चीरकर छलनी किया जा रहा है। यहां से अवैध खनन रोजाना सैकड़ों ट्रैक्टर रेत निकालकर बिना रायल्ट्री के बेचा जा रहा है।भिलाई खुर्द और सीतामढ़ी घाट अवैध रेत उत्खनन का मुख्य घाट बना हुआ है। इस अवैध कारोबार को प्रशासन की नजर नही पड़ रही है।या कहे तो न ही खनिज विभाग के अधिकारी और न ही स्थानीय प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई की जा रही है। हालाँकि विभाग की धरपकड़ अभियान चलाया जा है फिर भी रेत माफिया ओ के हौसले बुलंद है बेखौफ होकर अवैध उत्खनन का काम जारी है।