परियोजना स्तरीय महिला जागृति शिविर का हुआ आयोजन
सक्ती कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती नूपुर राशि पन्ना के दिशा निर्देशन में एकीकृत बाल विकास परियोजना सक्ती के तत्वावधान में परियोजना स्तरीय महिला जागृति शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें मतदाता जागरूकता रैली, मतदाता जागरूकता के तहत् अल्पना, रेहन प्रतियोगिता (चावल के आटे से डिजाइन बनाना), रंगोली प्रतियोगिता, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आदि का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री राजेश राठौर जनपद पंचायत अध्यक्ष के द्वारा मतदाता जागरूकता के बारे में बताया गया कि मतदान महादान है,
हमे बिना पूर्वाग्रह के तथा बिना किसी प्रलोभन के अपने मत का उपयोग करना चाहिए और चुनाव के इस महापर्व में अपना अमूल्य योगदान देने का आग्रह किया साथ ही इस अवसर पर नये वधु एवं वोटर का स्वागत भी किया गया ।
इस अवसर पर जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्रीमती रीना वाजपेयी के द्वारा महिलाओं के अधिकारों से संबंधित जानकारी के साथ सभी से विभागीय योजनाओं के प्रचार-प्रसार के बारे में कहा गया। उनके द्वारा कुपोषण मुक्ति के लिए सभी को प्रोत्साहित किया गया। पुलिस विभाग की ओर से श्री एस.एल. राठौर के द्वारा महिलाओं से संबंधित विभिन्न कानूनों की जानकारी दी गयी साथ ही अभिव्यक्ति एप्प के बारे में बताया गया कि उसका उद्देश्य क्या है और इस एप के माध्यम से किस तरह से सहयोग ले सकते है। बी.आर.सी. श्री राधेश्याम शर्मा द्वारा महिलाओं को किस प्रकार से जागरूक रहना चाहिए तथा बालिकाओं की शिक्षा से संबंधित जानकारी दी गईं।
उन्होंने कहा कि प्राचीन काल में नारियों की पूजा की जाती थी कहा जाता था की जहॉ नारियों की पूजा की जाती है वहा लक्ष्मी का निवास होता है। उन्होंने कहा कि मॉ बच्चे की पहली गुरू होती है।
इस कार्यक्रम में महिलाओं द्वारा स्वीप के अल्पना या रेहन बनाया गया। जिसमें प्रथम स्थान पर माधवी बरेठ, द्वितीय स्थान पर रामेश्वरी मैत्री, तृतीय स्थान पर पूर्णिमा राठौर रही तथा रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर अनिता खैरवार, द्वितीय स्थान पर गिरजा चन्द्रा तथा तृतीय स्थान पर गीता चौहान रही।
साथ ही मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि द्वारा मतदाता जागरूकता का शपथ भी दिलाया गया। उक्त कार्यक्रम में जनपद पंचायत सभापति श्रीमती मधु प्रदीप राठौर, श्रीमती शारदा चौहान कृषि स्थायी समिति सभापति, जिला सक्ती के समस्त पर्यवेक्षक तथा समस्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।