कोरबा पहुंचने पर जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष पंकज शर्मा का जगह-जगह हुआ स्वागत
बूथ प्रबंधन को लेकर कार्यकर्ताओं को दी जानकारी
रायपुर – जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष पंकज शर्मा आज जिला कोरबा ग्रामीण के अंतर्गत रामपुर विधानसभा पहुंचे हुए थे श्री पंकज शर्मा बूथ प्रभारी है कोरबा जिला पहुंचते ही जगह जगह उनका भव्य स्वागत किया गया ऊर्गा चौक में छाया विधायक श्याम लाल कन्वर के नेतृत्व में, नकटीखार चौक में प्रदेश युवा कांग्रेस के सचिव सत्यप्रकाश मिश्रा के नेतृत्व में युवा कांग्रेसी द्वारा स्वागत किया गया वही रीसदी चौक में आई टी सेल युवा कांग्रेस के लव राज रोहन, महंत ,अनिकेत पूर्ति उज्जवल सिंग अन्य साथियों ने स्वागत किया साथ ही कोरबा जिला सरकारी केंद्रीय मर्यादित बैंक के कर्मचारियों ने भी उनका पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया रामपुर विधानसभा में कोरबा ग्रामीण ब्लॉक में जाकर ग्राम पंचायत तिलाई घाट गांव कोरिया घाट बूथ क्रमांक 3 एवं बूथ क्रमांक 1 ग्राम पंचायत कछार में बूथ कि बैठक कर कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों से बूथ की जानकारी ली गई तथा बूथ अध्यक्ष एवं बूथ के पदाधिकारियों का चयन किया गया और अपने बूथ में कांग्रेस के प्रत्याशी को ज्यादा से ज्यादा वोट दिलाकर लीड करा जीताने का संकल्प दिलाया गया जिसमें मुख्य रूप से ब्लॉक अध्यक्ष अजीत दास महंत, जनपद सदस्य दिगपाल सिंग कंवर, सरपंच शंकर सिंग कंवर ,सासंद प्रतिनिधि संदीप मिश्रा, ब्लॉक समवन्य गोपीलाल सारथी, बुधवार सिंग कंवर, ब्लॉक महामंत्री श्याम सिंग कंवर, ब्लॉक कोषाध्यक्ष एवम् अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।