एनटीपीसी कोरबा प्रायोजक छत्तीसगढ़ फुटबाल फ़ैडरेशन द्वारा जूनियर गर्ल्स विभाग का फुटबाल चैंपियनशिप का समापन्न समारोह
कोरबा। एनटीपीसी कोरबा प्रायोजक छत्तीसगढ़ फुटबाल फ़ैडरेशन द्वारा जूनियर गर्ल्स विभाग का फुटबाल चैंपियनशिप दिनांक 06.09.2023 को समापन्न हुआ। छत्तीसगढ़ राज्य के चार जिलों- दुर्ग, बीजापुर, रायपुर तथा बलौद ने इस चैंपियनशिप में हिस्सा लिया। यह चैंपियनशिप दिनांक 03.09.2023 से शुरू हुआ था।
आज के समप्न्न समारोह में 30 लड़कियों को चुना गया। यह 30-35 लड़कियाँ अंतर-ज़िला टूर्नामेंट के विजेता है।
यह अबआगे 21 दिनों का कोचिंग कैंप लेंगे। यह कोचिंग कैंप सिपेट (CIPET), कोरबा में आयोजन किया जा रहा है।
कोचिंग कैंप के बाद 20 बेहतरीन खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा को आगे राष्ट्रिय लेवेल पर छत्तीसगढ़ को प्रतिनिधित्व करेंगे।
इस फुटबाल के खेल कूद में तीन श्रेणियाँ है- सब-जूनियर गर्ल्स, जूनियर गर्ल्स तथा सीनियर गर्ल्स तथा इस कार्यक्रम के दो पहलू है- चैंपियनशिप एवं कोचिंग कैंप।
वर्तमान में सभी खिलाड़ियों का रहना तथा भोजन एवं अन्य विवस्थाए का आयोजन एनटीपीसी कोरबा कर रहा है।
आज के जूनियर गर्ल्स समापन्न समारोह में डॉ लोकेश महेंद्रा, महाप्रबन्धक (चिकित्सा) विशेष अतिथि के रूप में मौजूद थे। इस अवसर पर श्री प्रभात राम, अपर महाप्रबन्धक (मानव संसाधन), सीएसआर विभाग, स्पोर्ट्स काउंसिल, एनटीपीसी कोरबा के अधिकारी तथा सेलेक्टिओन टीम के अधिकारियों ने अपनी उपशती शामिल की।
एनटीपीसी कोरबा सभी खिलाड़ियों को बेहतर खेल प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएँ दी तथा राष्ट्रीय टीम में चयन हेतु भरसक मेहनत करने का सुझाव दिया।