चौकी मोपका क्षेत्र मे ए टी एम मे तोड़ फोड़ कर चोरी का प्रयास करने वाले के विरूद्ध मोपका पुलिस की कार्यवाही।
एक आरोपी मोपका पुलिस की गिरफ्त में। आरोपी के कब्जे से एक नग टांगिया किया गया जप्त। आरोपी को गिरफतार कर न्यायालय किया गया पेश।
बिलासपुर( न्यूज उड़ान) मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि आज दिनांक 23.11.2024 को प्रार्थी सांतेश मिश्रा ने रिपोर्ट दर्ज कराया की दिनांक 22.11.24 के दरमियानी रात कोई नकाबपोश एक व्यक्ति नया तालाब के पास स्थित एटीएम मे प्रवेश कर एटीएम मशीन को तंगिया से मारकर छतिग्रस्त कर पैसा चोरी करने का प्रयास किया गया है ।
सुचना पर थाना सरकंडा मे अपराध क्रमांक 1471/2024 धारा 303, 62, 324(4) BNS का अपराध पंजीपद्ध कर विवेचना मे लिया गया था उक्त घटना से वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत करा कर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण , नगर पुलिस अधीक्षक सरकंडा के मार्ग दर्शन तथा थाना प्रभारी सरकंडा के नेतृत्व में पुलिस चौकी प्रभारी रामनरेश यादव, हमराह स्टाफ के प्रकरण मे लगतार विवेचना एवं एटीएम, आस पास मे लगे CCTV फूटेज को चेक किया गया जो उस प्रकार के हुलिया के व्यक्ति मोपका क्षेत्र मे घूमने व बिल्हा क्षेत्र के नवा गांव मे रहना बताने पर तत्काल रवाना होकर बिल्हा नवा गांव रवाना हुआ फुटेज के हुलिया के अनुसार नवागांव बिल्हा से संजय ध्रुव पिता काशी राम ध्रुव उम्र 25 वर्ष को हिरासत मे लेकर पूछ ताछ किया गया जो बताया की वह एक वर्ष से पुनः मे काम करने गया था नवरात्री मे वापस गांव आकर दशहरा मना कर मोपका आकर भतीजा के पास रह रहा था पैसा नहीं होने व काम नहीं मिलने पर एटीएम मे चोरी करने का योजना बना व एक दो बार रेकी कर दिनांक 22.11.24 के दरमियान रात एटीएम मे जाकर मशीन को तंगिया से तोड़ फोड़ कर चोरी करने का प्रयास किया।
पैसा चोरी करने मे असफल होने पर वापस घर जाकर सबूत छिपाने के लिए पहने कपड़ा व तंगिया के बेत को आग मे जला दिया और तंगिया के फल को महाराज दूकान मोपका के पास छिपा कर दूसरा दिन गांव नवागांव बिल्हा चला गया बताया।
आरोपी के दुवारा अपना जुर्म स्वीकार करने पर आरोपी संजय से टांगिया जप्त कर ग्रिफ्तार किया गया ।
उक्त आरोपी पता साजी मे उपनिरी रामनरेश यादव, प्रधान आरशक मुरली राठौर, आरशक संतोष राठौर का योगदान रहा।
*नाम आरोपी:-*
01. संजय ध्रुव पिता काशी राम ध्रुव उम्र 25 वर्ष पता बिल्हा नवा गांव थाना बिल्हा