एकता, अखण्डता एवं सद्भाव को बनाए रखें: महापौर सद्भावना एवं एकता का संदेश देने स्वतंत्रता दौड़ का हुआ आयोजन,
जनप्रतिनिधिगण, प्रशासनिक अधिकारी-कर्मचारी एवं नागरिकगण हुए शामिल
कोरबा। जिला प्रशासन एवं खेल एवं युवा कल्याण विभाग कोरबा के तत्वावधान में 14 अगस्त को सद्भावना एवं एकता का संदेश देने के लिए स्वतंत्रता दौड़ का आयोजन किया गया। नगर निगम महापौर श्री राजकिशोर प्रसाद ने स्वतंत्रता दौड़ को हरी झंडी दिखाकर शुरू किया। जिला प्रशासन के मार्गदर्शन में स्वतंत्रता दौड़ घण्टाघर कोरबा से प्रारंभ होकर मिनीमाता शासकीय कन्या महाविद्यालय से होते हुए घण्टाघर कोरबा में समाप्त हुआ। स्वतंत्रता दौड़ में जिला पंचायत सीईओ श्री विश्वदीप, अपर कलेक्टर श्री प्रदीप साहू एवं श्री दिनेश नाग, एसडीएम श्री श्रीकांत वर्मा, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती सीमा पात्रे सहित जिले के जनप्रतिनिधिगण, प्रशासनिक अधिकारी-कर्मचारी, खिलाड़ियों, नागरिकगण और युवाओं ने उत्साह के साथ भाग लिया।
स्वतंत्रता दौड़ के अवसर पर महापौर श्री राजकिशोर प्रसाद ने दौड़ में शामिल सभी धावकों का उत्साह बढ़ाया और कहा कि जिस प्रकार आज के दौड़ में सभी ने उत्साह दिखाया है उसी प्रकार सभी के जीवन मे भी उत्साह, उमंग व भाईचारा बना रहे। महापौर ने देश के ऐसे सपुत जिन्होंने राष्ट्रीय एकता के लिए अपनी शहादत देकर गुलामी की बेड़ियों से आजादी दिलाई, उनको नमन किया। इस अवसर पर नगर निगम सभापति श्री श्याम सुंदर सोनी, जिला, क्रीड़ा अधिकारी श्री दीनू पटेल, नगर पालिक निगम एवं यातायात विभाग के अधिकारी कर्मचारी, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एवं प्रिंट मीडिया के पत्रकारगण, व्यायाम शिक्षकगण, जिला स्तरीय अधिकारीगण, विभिन्न खेल संघो के पदाधिकारी, खिलाड़ी एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
/मनोज/बसंत/