डिजीटल मिडिया एसोसियेशन द्वारा स्वतंत्रता दिवस पर “मां तुझे सलाम” कार्यक्रम का हो रहा आयोजन
देशभक्ति से ओतप्रोत होगी ऊर्जाधानी।
कोरबा। डिजीटल मिडिया एसोसियेशन कोरबा द्वारा आगामी स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) पर देश भक्ति पर आधारित “मां तुझे सलाम” कार्यक्रम का आयोजन इंदिरा स्टेडियम के राजीव गांधी ऑडिटोरियम कोरबा में शाम 5:00 बजे से होगा ।
डिजिटल मीडिया एसोसिएशन के तत्वाधान में आयोजित “मां तुझे सलाम” कार्यक्रम को भव्य रूप से सम्पन्न कराने हेतु शहर में जोर शोर से तैयारियां चालू है ।
स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर आयोजित इस कार्यक्रम में जिला स्तर पर सांस्कृतिक गीत एवं समूह नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा । जिसमें जिले के विभिन्न महाविधालयो एवं विधालय के छात्र-छात्राओं की प्रतिभागिता सुनिश्चित की गई है ।
एसोसियेशन के पदाधिकारियों द्वारा बताया गया की उक्त कार्यक्रम में ज़ी टीवी सारेगामापा की कलाकार मधुरिमा बासु एवं अन्य मशहूर कलाकारों की प्रस्तुति दी जाएगी, इसके साथ साथ ही समाज में विभिन्न क्षेत्रों में विशिष्ट योगदान करने वाले चयनित लोगों का DMA अवार्ड से सम्मान करने के साथ ही अन्य विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा ।
कार्यक्रम की रूप रेखा समिति द्वारा तैयार कर ली गई है, कार्यक्रम को सफल बनाने हेतू तैयारियो को पूर्ण कर लिया गया है।
*महाविद्यालय/विधालय एसोसियेशन से संपर्क कर दर्ज करा सकते है प्रतिभागिता*
डिजीटल मिडिया एसोसियेशन द्वारा अयोजित उक्त कार्यक्रम में जिले के महविद्यालय एवं विद्यालय के छात्र-छात्राएं एकल गायन/समूह नृत्य में प्रतिभागी बनने हेतू एसोसियेशन के संपर्क नंबर 9827173437 पर फोन कर जानकारी प्राप्त करने साथ ही अपनी प्रतिभागिता सुनिश्चित करा सकते हैं।
इस कार्यक्रम की अधिक जानकारी के लिए डिजिटल मीडिया एसोसिएशन के संरक्षक अध्यक्ष एवं सचिव से 7999678989, 9977420507. 8103706665 पर संपर्क कर सकते हैं ।