KORBA
कोरबा निवासी ठेकेदार की कार टकराई मालगाड़ी से हादसा हुआ
कोरबा, दीपका क्षेत्र में गंगानगर के पास दीपका गेवरा रोड एनटीपीसी रेलवे ट्रैक पर मानव रहित रेलवे क्रॉसिंग को पार करते समय एक कार मालगाड़ी से टकरा गई। घटना में कार के परखच्चे उड़ गए, वही उसमें सवार ठेकेदार बाल बाल बच गए। घटना बुधवार दोपहर में हुई है। बताया जाता है कि कोरबा के ठेकेदार सतीश जालान का कोयलांचल में ठेका कार्य चल रहा है। बुधवार को भी वहां कार से कार्यस्थल जा रहे थे। गंगानगर से गेवरा हेलीपैड की ओर जाते समय वे बिना फाटक के मानवरहित रेलवे क्रॉसिंग पार कर रहे थे। तब रेलवे ट्रैक पर आ रही मालगाड़ी से कार टकरा गई। ठेकेदार सतीश जालान बाल-बाल बच गए, पर उन्हें घटना में चोट पहुंची है।