IMG-20241031-WA0011
IMG-20241031-WA0002
IMG-20241031-WA0003
IMG-20241031-WA0004
IMG-20241031-WA0005
IMG-20241031-WA0006
IMG-20241031-WA0007
IMG-20241031-WA0008
IMG-20241031-WA0009
IMG-20241031-WA0010
IMG-20241101-WA0027
IMG-20241101-WA0026
IMG-20241101-WA0025
IMG-20241101-WA0023
IMG-20241101-WA0024
IMG-20241101-WA0022
IMG-20241101-WA0021
IMG-20241101-WA0019
IMG-20241101-WA0020
IMG-20241101-WA0017
IMG-20241101-WA0016
IMG-20241101-WA0018
IMG-20241101-WA0012
IMG-20241101-WA0015
IMG-20241101-WA0013
IMG-20241101-WA0014
IMG-20241101-WA0011
IMG-20241101-WA0010
IMG-20241101-WA0008
IMG-20241101-WA0009
IMG-20241101-WA0007
IMG-20241101-WA0006
IMG-20241101-WA0005
IMG-20241101-WA0004
IMG-20241101-WA0003
IMG-20241101-WA0002
IMG-20241101-WA0001
IMG-20241101-WA0000
previous arrow
next arrow
IMG-20241101-WA0000
IMG-20241101-WA0001
IMG-20241101-WA0002
IMG-20241101-WA0003
IMG-20241101-WA0004
IMG-20241101-WA0005
IMG-20241101-WA0010
IMG-20241101-WA0012
IMG-20241101-WA0006
IMG-20241101-WA0011
IMG-20241101-WA0007
IMG-20241101-WA0014
IMG-20241101-WA0009
IMG-20241101-WA0013
IMG-20241101-WA0008
IMG-20241101-WA0015
IMG-20241101-WA0020
IMG-20241101-WA0023
IMG-20241031-WA0004
IMG-20241031-WA0009
IMG-20241031-WA0005
IMG-20241031-WA0010
IMG-20241101-WA0024
IMG-20241101-WA0017
IMG-20241101-WA0016
IMG-20241101-WA0022
IMG-20241101-WA0027
IMG-20241101-WA0026
IMG-20241101-WA0021
IMG-20241101-WA0018
IMG-20241101-WA0019
IMG-20241101-WA0025
IMG-20241031-WA0008
IMG-20241031-WA0007
IMG-20241031-WA0006
IMG-20241031-WA0003
IMG-20241031-WA0002
IMG-20241031-WA0011
previous arrow
next arrow

Breaking
आनंद मेला 2025: भारत की लोक धरोहर और सामुदायिक भावना का भव्य उत्सव – NTPC कोरबा।कलेक्टर ने ली समय सीमा की बैठक।भाजपा के प्रयासों से पिछड़ा वर्ग को मिल रहा अधिकतम 50 प्रतिशत आरक्षण,कांग्रेस इसे शून्य करवाना चाहती थी : अरुण साव।सराफा करोबारी की हत्या का फरार मास्टरमाइंड आरोपी सूरज पूरी गोस्वामी को मुंबई से पकड़ा गया।BIG BREAKING *पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल की पत्नी पूर्व महापौर रेनू अग्रवाल ने किया था फ्लोरा मैक्स का शुभारंभ, तस्वीर आई सामने*बालको ने मल्टी-स्पेशलिटी स्वास्थ्य शिविर से सामुदायिक स्वास्थ्य को दिया बढ़ावा।बालको के शीतकालीन शिविर से छात्रों के आगामी बोर्ड परीक्षा की तैयारी हुई आसान।स्वामी विवेकानंद की 161वीं जयंती के अवसर पर कोसाबाड़ी मंडल अध्यक्ष राजेश राठौर द्वारा स्वामी विवेकानंद उद्यान (अप्पू गार्डन) में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया।श्री सप्तदेव मंदिर में श्री रामलला का प्राण प्रतिष्ठा का प्रथम वार्षिकोत्सव धूमधाम से सम्पन्न।अवैध महुआ शराब पर आबकारी वृत्त सक्ती में आबकारी टीम की बड़ी कार्रवाई ।

KORBA

मर्डर की गुत्थी को कोरबा पुलिस ने सुलझाया।

आपसी रंजीस के इरादे से किया गया था हत्या। हत्या के आरोपी को पहले भी चोरी के मामले में पकड़ा जा चूका है। पुलिस के द्वारा घटना स्थल के आसपास का फुटेज खंगाल कर आरोपी का किया गया पहचान। हत्या की गुत्थी को सुलझाने के लिए एक विशेष टीम गठित कर आरोपी का किया गया गिरफ्तार।


कोरबा( न्यूज उड़ान )मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 19.11.2024 को प्रार्थी सुखनंदन बंजारे पिता नटवर बंजारे उम्र 32 साल सा० केनापाली थाना डभरा जिला सक्ती हाल मुकाम राजेश गैरेज टीपी नगर कोरबा जिला कोरबा के द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया गया है ।

 

आहत खेमलाल बंजारे पिता नटवर बंजारे उम्र 45 साल सा० केनापाली थाना डभरा जिला सक्ती हाल मुकाम रामू गैरेज टीपी नगर कोरबा जिला कोरबा इसका मंझला बड़ा भाई है, जो काफी सालों से गांव छोडकर कोरबा टीपी नगर में रहकर रामू साहू के साथ मिलकर गैरेज का काम करता है तथा गैरेज में ही रहता एवं सोता है।

 

दिनांक 18.11.2024 को सायं करीब 04:00 बजे खेमलाल ने इसे गैरेज आकर बताया था कि वह यूनियन बैंक में खाता खोलवाया है और अपने गैरेज चला गया था उसके बाद दिनांक 19.11.2024 को सुबह करीब 07:00 बजे जब यह चाय पीने देवांगन होटल के पास आया था तब यादव पान ठेला वाले ने बताया कि तरुण गैरेज के पास मर्डर हो गया है तब वहां जाकर देखा तो इसका बड़ा भाई खेमलाल बंजारे की हत्या करने की नीयत से किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा सिर में टॉयलेट सीट पटक कर मारा गया है।

 

जिसे सिर में गंभीर चोंट आया है एवं बेहोशी की हालत में तथा मरने की कगार पर है।

 

प्रार्थी कि रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध कमाक 719/2024 धारा 109 (1) बी.एन.एस. पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

 

मामले की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए पुलिस अधीक्षक कोरबा सिद्वार्थ तिवारी द्वारा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यू.बी.एस चौहान व श्रीमती नेहा वर्मा एवं नगर पुलिस अधीक्षक भूषण एक्का के पर्यवेक्षण मे एक टीम गठित किया गया जिसमे चौकी सीएसईबी एवं सायबर सेल कोरबा को दिशानिर्देश प्राप्त हुआ।

वरिष्ठ अधिकारियों से प्राप्त दिशानिर्देश के परिपालन मे टीम के द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण किया गया, टीम के साथ फोरेंसिक अधिकारी, डॉग स्कॉड को भी शामिल किया गया। टीम के द्वारा घटना स्थल कि बारीकी से जॉच की गई, जॉच के दौरान पाया गया की मामले में घटनास्थल का निरीक्षण कर आहत का 01 जोड़ी चप्पल, एक नग गमछा तथा घटना में प्रयुक्त एक सफेद मटमैला रंग का वेस्टर्न टॉयलेट सीट को जप्त किया गया है।

मामले का आहत खेमलाल बंजारे उपचार के दौरान दिनांक 28.11.2024 को सुबह 08:05 बजे डी.के.एस. अस्पताल रायपुर में फौत हो गया है।

 

जिसकी मृत्यु के संबंध में पुलिस थाना गोलबाजार जिला रायपुर में मर्ग क. 0/1080/2024 धारा 194 बी.एन.एस.एस. कायम कर मृतक खेमलाल बंजारे के शव का पंचनामा कार्यवाही कर पोस्टमॉर्टम कराया गया है।

पी.एम. रिपोर्ट अप्राप्त है, जो पुलिस थाना गोलबाजार जिला रायपुर से मर्ग क. 0/1080/2024 धारा 194 बी. एन.एस. से संबंधित मर्ग दस्तावेज छायाप्रति प्राप्त कर मामले में धारा 103 (1) बी.एन.एस. जोड़ा गया है।

मामले में टीम के द्वारा घटनास्थल तथा आस पास के लोगों से पूछताछ किया गया और गवाहों के बयान को बारीकि से अवलोकन करने पर एक संदेही नीला रंग जैकेट पहने व्यक्ति को घटनास्थल पर देखा गया, जिसमे घटना स्थल के आसपास घुम रहे संदेहियों की पहचान कर उनसे पूछताछ किया गया।

 

पूछताछ के दौरान संदेही विकास काठे पिता काके सिंह काठे उम्र 19 वर्ष सा० बाल विहार स्कुल के सामने अटल आवास पम्पहाउस, गेरवाघाट चौकी सीएसईबी जिला कोरबा (छ०ग०) को तलब कर समक्ष गवाहों के पुछताछ करने पर बताया है कि वह अभी विगत 02 सप्ताह से बुधवारी बाजार में बने ओव्हर ब्रीज के उपर सोता है तथा लोहा टीना कबाड़ बिनने का काम करता है।

संदेही जब 4-5 साल का था तब से उसके माता पिता कि मृत्यु हो गई है तब से लावारिस है।

वह कभी स्कुल नही गया है बस अपना नाम लिखने सीखा है। अर्जुन चौहान निवासी बाल विहार के सामने अटल आवास पम्प हाउस गेरवाघाट का है, जो कभी कभार इसका देखरेख करता था।

यह टीपी नगर कोरबा में रोज लोहा टीना बिनने का काम करता था तथा अपना जीवन यापन करता था।

टीपी नगर में ही खेमलाल बजारे रहता था, जो आये दिन इसे कबाड़ बिनने पर चोरी करते हो कहकर गाली-गलौच करते रहता था और मारता पीटता भी था।

अभी घटना के 3-4 दिन पहले भी खेमलाल बंजारे इसे मारपीट किया था।

तुलसीनगर जंगल में संदेही ने एक शराब का पव्वा छिपाकर रखा था उसे दिनांक 18.11.2024 के रात्रि करीब 11:30 बजे लेकर पैदल राजू होटल खाना लेने जा रहा था।

तरुण गैरेज मोड़ में नाली के पास खेमलाल बंजारे बैठकर हांफ रहा था तथा शराब के नशे में था, जो इसे देखते ही गाली गलौच करने लगा और इसे मारने के लिये उठने लगा तो यह अपने पास रखे देशी शराब के पव्वा से खेमलाल के सिर में मार दिया तब वह नाली में गिर गया उसी समय राजू होटल तरफ से एक मोटर सायकल वाले को आते देखा तो रोड के उस पास ट्रेलर के डाला के पिछे छिप गया और आस पास देखा तो सुलभ शौचालय के सामने स्थित ठेला के पिछे एक टॉयलेट शीट पडा था जिसे उठाकर लाया और 02 बार खेमलाल बंजारे के सिर में जोर-जोर से पटक कर उसे मार दिया, टॉयलेट शीट खेमलाल के सिर में ही छोड़ दिया।

फिर खेमलाल के पैंट के जेब को देखा तो बाये जेब में 500 रू. रखा था जिसे निकालकर पैदल बुधवारी बाजार ओव्हर ब्रीज आ गया तथा खाना खाकर सो गया।

खेमलाल बंजारे के जेब से निकाला सारा पैसा खाने पिने में धीरे-धीरे खर्च हो गया है।

घटना दिनांक के समय वह नीला रंग को जैकेट पहना था, विकास काठे के पेश करने पर एक पुराना इस्तेमाली नीला रंग का जैकेट को जप्त किया गया है।

उपरोक्त घटना का प्रकरण में आरोपी विकास काठे पिता काके सिंह काठे उम्र 19 वर्ष सा० बाल विहार स्कुल के सामने अटल आवास पम्पहाउस, गेरवाघाट चौकी सीएसईबी जिला कोरबा (छ०ग०) के विरुद्ध धारा सदर का अपराध घटित करना सबूत पाये जाने पर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।

थाना- सिविल लाईन रामपुर चौकी सीएसईबी जिला कोरबा (छ.ग.)

अप. क्र. 719/2024 धारा 109(1), 103 (1) बी.एन.एस.

नाम आरोपी :-
विकास काठे पिता काके सिंह काठे उम्र 19 वर्ष सा० बाल विहार स्कुल के सामने अटल आवास पम्पहाउस, गेरवाघाट चौकी सीएसईबी जिला कोरबा (छ०ग०)


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button