KORBA
किलकारी 2.0 समर कैंप शुभारंभ – रोटे मुकेश जैन ने किया दीप प्रज्वलित कर बच्चों को शुभकामनाएं।
कोरबा( न्यूज उड़ान) ट्रांसपोर्ट नगर स्थित टैगोर उद्यान में आज किलकारी 2.0
का आज शुभारंभ हुआ।
सर्वप्रथम मुख्य अतिथि के रूप में आए रोटरी क्लब के अध्यक्ष मुकेश जैन विशिष्ठ अतिथि दीपक अग्रवाल,प्रेम गुप्ता,पारस जैन ने दीप प्रज्वलित कर कैंप को शुभारंभ किया।
5 से 15 साल के बच्चों के लिए एक अच्छा अवसर होगा जिसमें विभिन्न प्रकार के गेम्स और बुद्धि विकास के लिए कराया जा रहा।