शासकीय दिव्यांग महाविद्यालय रायपुर में संगीत व चित्रकला में स्नातक हेतु प्रवेश प्रारंभजिले के इच्छुक दिव्यांग आवेदक कर सकते हैं आवेदन
कोरबा,शासकीय दिव्यांग महाविद्यालय माना कैम्प, रायपुर में सत्र 2023-24 के लिए संगीत एवं चित्रकला में स्नातक की उपाधि हेतु प्रवेश प्रारंभ है। जिले में निवासरत समस्त 12वीं उत्तीर्ण दिव्यांगजन (श्रवणबाधित, दृष्टिबाधित एवं अस्थिबाधित) शासकीय दिव्यांग महाविद्यालय माना कैम्प रायपुर में अपनी रूचि अनुसार विधा चयन कर स्नातक स्तर की शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं, साथ ही अपने रोजगार प्राप्ति का मार्ग प्रशस्त कर सकेंगे।
उप संचालक समाज कल्याण विभाग ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि शासकीय दिव्यांग महाविद्यालय में कोर्स के अंतर्गत बी.पी.ए. (बैचलर ऑफ परफॉर्मिंग आर्टस) के अंतर्गत मुख्य विषय में गायन-तबला उपलब्ध है। इसी प्रकार बी. एफ. ए. (बैचलर ऑफ फाईन आर्टस के अंतर्गत मुख्य विषय चित्रकला शामिल हैं। उन्होंने बताया कि प्रवेश लेने हेतु जिले के इच्छुक दिव्यांग आवेदकों को 10वीं-12वीं की अंकसूची, निवास, जाति प्रमाण पत्र की छायाप्रति, आय प्रमाण पत्र की मूल प्रति, स्थानांतरण, चरित्र एवं माईग्रेशन प्रमाण पत्र, यूडीआईडी कार्ड, दिव्यांगता प्रमाण पत्र, आधार कार्ड की छायाप्रति, गेप सर्टिफिकेट की मूल प्रति (यदि गैप हो तो) 10-20 नग रंगीन पासपोर्ट फोटो, बैंक पासबुक की छायाप्रति के साथ आवेदन जमा करना होगा। साथ ही नाम परिवर्तन कराने के इच्छुक आवेदक को नाम परिवर्तन हेतु शपथ पत्र नोटरी से सत्यापित कराकर मूल प्रति अनिवार्य रूप से शामिल करना आवश्यक है। इस संबंध में अधिक जानकारी हेतु कार्यालय उप संचालक समाज कल्याण विभाग कोरबा में संपर्क किया जा सकता है।
/सुरजीत/