चरित्र शंका पर पती ने पत्नी की ले ली जान, फरार पति हुआ गिरफ्तार
कोरबा। दिनांक 07.01.2023 को रात्रि लगभग 01:00 बजे आरोपी दुबराज सिंह अपनी पत्नि को चरित्र शंका कर, बाल पकड़कर, घसीट घसीटकर, हाथ झापड़ से मारपीट कर सिर को घर की दीवाल में पटककर मारा था तथा सुबह करीबन 07:00 बजे पुन: हत्या करने की नीयत से बाल पकड़कर घसीट घसीटकर हाथ झापड़ से मारपीट करते हुये दीवाल में पटक पटककर मारपीट कर हत्या कर दिया।
मारपीट से मृतका को सिर, छाती गर्दन में अंदरूनी गंभीर चोट आयी जिससे उसकी मृत्यु हो गई। वहीं घटना के बाद आरोपी फरार हो गया था जिसे आज दिनांक 08.01.2023 को अपने घर में छिपे होने की सूचना मिलने पर पुलिस टीम गठित कर घेराबंदी की पकड़ा गया। आरोपी दुबराज सिंह सोरोठिया को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकर किया जिसे न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
उक्त मामले में त्वरित कार्यवाही करते हुये आरोपी को गिरफ्तार करने में निरीक्षक नवीन कुमार देवांगन थाना प्रभारी बांगो, सउनि कुंवर साय पैकरा, आरक्षक दुष्यंत गोभिल, अशोक खरे की महत्वपूर्ण भूमिका रही।