मुंबई में दिल दहला देने वाली घटना, सायन रेलवे स्टेशन पर महिला को लगा धक्का तो पति के साथ मिलकर शख्स को बेरहमी से पीटा, पटरी पर गिरने से कटकर मौत:
मुंबई के सायन से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. सायन रेलवे स्टेशन पर एक महिला को एक यात्री से धक्का लग गया. जिससे नाराज होकर महिला और उसका पति उस यात्री को पीटने लगी. जिससे यात्री ट्रेन के ट्रेक पर आ गिरा. इस बीच पटरी पर आ रही ट्रेन ने उसे कुचल दिया. जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई. मामले में दादर रेलवे पुलिस ने पहले आकस्मित मौत का मामला दर्ज किया था. लेकिन रेलवे पुलिस ने सीसीटीवी देखने के बाद दंपति के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करने के बाद दोनों को गिरफ्तार किया है. घटना 13 अगस्त रविवार की रात की है.
मृतक युवक का नाम दिनेश राठोड. वह नवी मुंबई के घनसोली गांव का रहने वाला है. वह बेस्ट (BEST) में नौकरी करता था. वहीं आरोपी दंपति में पति का नाम अविनाश माने तो महिला का नाम शीतल अविनाश माने है. दोनों को गिरफ्तार करने के बाद कोर्ट में पेश किया गया. जहां से पति-पत्नी को जेल भेज दिया गया है. बताया जा रहा है कि आरोपी दंपति किल्हापुर के रहने वाले हैं. वे मुंबई किसी काम या घूमने के लिए आये थे.