मस्ती और मनोरंजन का भरमार छत्तीसगढ़ी डिज्नीलैंड मेला….
कोरबा। मैं महाराणा प्रताप चौक, बुधवारी बाजार सर्कस मैदान में इन दिनों छत्तीसगढ़ी डिज्नीलैंड मेला लगा हुआ है। मेले में लगे आकर्षक झूले ,मौत का कुआं, ब्रेक डांस सहित साज-सज्जा के सामान सहित मनोरंजन से भरपूर संसाधनों को उपलब्ध कराया गया है। मेले के संचालक ने बताया कि इस मेले में सुरक्षा उपाय के लिए व्यापक प्रबंध किए गए हैं। मेले में कई स्टॉल लगाए गए हैं जहां फर्नीचर, हैंड क्राफ्ट, कपड़े
सहित होम डेकोरेशन व किचन में इस्तेमाल होने सामानों की बिक्री की जा रही है। इस समय बच्चों के स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां चल रही है ऐसे में उनके मनोरंजन का भी खास ख्याल रखा जा रहा है ,वहीं महिलाओं को खरीदारी का भरपूर मौका मिल रहा है। मेले में झूला ,चकरी, ड्रैगन, टोरा-टोरा, ट्रेन, मौत का कुआं आदि मनोरंजक साधनों के साथ खरीदारी और खानपान के सेक्टर है । जो 1 मई से 15 जून तक प्रतिदिन शाम 4:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक चलेगा। मेले में शहर के साथ ही जिले भर के लोग आकर सपरिवार लुफ्त उठा रहे हैं।