लेमरू के देवपहरी में हुआ वन जागृति कार्यक्रम, बच्चो को बताया गया जल जंगल वन्य जीवों का महत्व।
कोरबा। दिनांक 21.12.2022 को वन मितान जागृति कार्यक्रम के तहत कोरबा वनमंडल डीएफओ श्री अरविंद पी एम के निर्देशाअनुसार एवं उप वनमण्डलाधिकारी उत्तर कोरबा श्री ईश्वर कुजुर के मार्गदर्शन में लेमरू परिक्षेत्र के लेमरू भारत माता स्कूल के छात्रों को लेमरू वन भ्रमण एवम देवपहरी जलाशय में जंगल की खूबसूरती से रूबरू कराया गया ,कार्यक्रम में शाला से
अपने शिक्षकों के साथ 48 बच्चो ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया ,यह इन बच्चों के लिए पहला मौका था कि उनकी क्लासेस पहली बार खुले जंगलों में हुआ ,बच्चो को तीन दलों में बांटा गया और उन्हें अपने से ग्रुप का नाम रखने को कहा गया जिसमें से बच्चो में अपने दल का नाम किंग कोबरा, टाइगर और कुसुम वृक्ष के नाम पर रखा, जिसमें बच्चों ने पेड़ो को पहचानना सीखा उनके बोटनिकल नाम को जाना , पेड़ो के विभिन्न रहस्यों को जाना , जंगल भ्रमण के तहत बच्चों को वनों में 2 किलोमीटर तक
भ्रमण किये साथ ही वन जड़ी बूटी का महत्त्व एवम उपयोगिता के बारे में जानें ,विभिन्न पक्षियों, कीड़ो , तितली को पहचानना सीखा, पूरे भ्रमण में बच्चों में बहुत ऊर्जा का संचार दिखा,भ्रमण पश्चात जितेंद्र सारथी के द्वारा सांप,हाथी के साथ वन्य जीव जन्तु के महत्व को समझाया गया साथ ही पेड़ों की पहचान कराया एवम वन में मिलने वाले जड़ी बूटी के महत्त्व को बताया, लेमरू पहाड़ों से घिरा हुआ हैं जिसमें अनेक प्रकार के जीव जन्तु फल फूल रहें जिसका संरक्षण बहुत जरुरी हैं साथ ही बच्चों को देवपहरी जलाशय घुमाते हुए यह बताया गया की इस जलाशय से हमारे यहां के जंगल हरे भरे हैं साथ ही इनसे हजारों वन्य जीव जन्तु अपना प्यास बुझाते हैं और इसी से लोग अपनी खेती किसानी भी करते हैं तो
यह जागरूकता कार्य बहुत सार्थक सिद्ध होगा , पूरे कार्यक्रम से बच्चों में निडरता, नेतृत्व, सहयोग जैसे गुणों के विकास में सार्थक साबित होगा , इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री बंधन राठिया सरपंच देवपहरी , श्री संजय मिश्रा वरिष्ठ नागरिक देवपहरी, श्री ईश्वर कुजुर उप वनमण्डलाधिकारी उत्तर कोरबा, भारत माता स्कूल के शिक्षक फुल जनेश लकरा, सुमन तुर्की, कुमारी पूर्णिमा पैकरा, रूबीना तिग्गा की आतिथ्य में साथ ही वन परिक्षेत्र अधिकारी श्री जयनाथ सिंह गोड, ड्यूटी रेंजर संतोष तवर, डिप्टी रेंजर ओमप्रकाश, डिप्टी रेंजर पवन कुमार कंवर, जीवन कुमार, बिहारी लाल, जयप्रकाश, प्रकाश पैकरा, शिवनारायण, शुखसागर, धरमलाल, विकास कुमार, पवन सिंह उपस्थित रहे ।