नेशनल हाइवे के पास अवैध शराब बिक्री पर आबकारी की सख्त कार्यवाही, 1आरोपी गिरफ्तार।
कोरबा( न्यूज उड़ान)कलेक्टर श्री अजीत वसंत और सहायक आयुक्त आबकारी श्रीमती आशा सिंह ने ने नेशनल हाइवे पर अवैध शराब बिक्री पर सख्त कार्यवाही करने निर्देशित किया है।
बाकिमोगरा क्षेत्र में आज दिनांक 10/1/2025 को आबकारी अधिकारी रमेश अग्रवाल द्वारा मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर नेशनल हाइवे से लगे ग्राम सिंघाली में अजीत कुमार से 500ml महुआ शराब खरीदी सिद्ध पाए जाने के पश्चात आरोपी के बाड़ी की तलाशी लेने पर 14 लीटर कुल 14.500 लीटर शराब बरामद किया गया ।
साथ ही 4 डिब्बों में भरा हुआ 60 किलो शराब बनाने का लाहन तैयार मिला।
आरोपी अजीत कुमार पिता सुजान सिंह उम्र 36 वर्ष पता सिंघाली थाना कटघोरा के विरुद्ध छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा क्रमशः 34(1)(क )(ख ),34(2),59(क ) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर न्यायिक रिमांड पर जेल दाखिल किया गया ।
उपरोक्त कार्यवाही में आबकारी अधिकारी रमेश अग्रवाल के साथ मुख्य आरक्षक सुरेश यादव,दसराम सिदार, राजीव जायसवाल ओर नगर सैनिक अनिलकांत का सराहनीय योगदान रहा।
आबकारी वृत्त -बाकीमोंगरा
. कायम प्रकरण -01
. कुल जप्त मात्रा – 14.5 लीटर महुआ शराब और 60 किलो लाहन
. गिरफ्तार आरोपी -01
. धारा-34(1)(क )(ख(च),34(2),59(क )