पुलिस ने कथित आरोपी को किया गिरफ्तार
कोरबा| जिले में बालको थाना क्षेत्र अंतर्गत लालघाट बस्ती निवासी शराब के नशे मे धुत्तक एक युवक ने अपने दो महिने के बच्चे की जान ले ली। बताया गया हैं कि कथित आरोपी पत्नी और बच्चा को अपनाना नहीं चाहता था यही वजह है, कि पहले उसने पत्नी के साथ मारपीट की फिर बच्चे को भी पटक दिया जिससे जिला अस्पताल में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने उक्त कथित आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा हैं कि कथित आरोपी ने पहले नशे में पत्नी के साथ मारपीट की फिर बच्चे को भी चोट पहुंचाया जिसके सिर पर जख्म के निशान भी पाए गए है। घटना की जानकारी मिलने के बाद एक जागरुक व्यक्ति ने डायल 112 को सूचना दी जिसके बाद मौके पर पहुंची 112 की टीम ने दोनों को अस्पताल लेकर आई लेकिन बच्चे की मौत हो चुकी थी।
आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस पूछताछ कर रही है। पूछताछ के दौरान जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।