गणेश कॉम्प्लेक्स निहारिका के व्यवसाई द्वारा भोग वितरण।
कोरबा( न्यूज उड़ान ) हर साल की तरह इस वर्ष भी नवरात्रि में मां दुर्गा की नवमी के दिन भोग वितरण कार्यक्रम गणेश कॉम्प्लेक्स परिसर में संपन्न हुआ।
देवी मां के भक्तों के लिए गणेश कॉम्प्लेक्स निहारिका की तरफ प्रतिवर्ष किया जाता है भोग वितरण।
गणेश कॉम्प्लेक्स परिसर में पिछले 15 वर्षों से लगातार व्यवसाईयों द्वारा भोग का वितरण किया जा रहा है जिसमें नगर वासियों द्वारा पूरे परिवार के साथ भोग ग्रहण करते है।
आज 11 अक्टूबर दिन शुक्रवार को मां दुर्गा का भोग लगाने के बाद दोपहर 3:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक भोग वितरित किया गया।
जिसमें आज हजारों की संख्या में देवी भक्तों द्वारा भोग का आनंद पूरे परिवार के साथ लिया गया।
इस भोग वितरण कार्यक्रम में सहयोगी व्यापारी गण…….
संतोष डेयरी, गणेश बुक डिपो, मोबाइल युग, थायरोकेयर, फेयर एन ग्लो, साहब ट्रेलर, रौनक टेंट हाउस, सुरुचि रेस्टोरेंट, पूजा हार्डवेयर, मनमोहन टेलर, अंकित फोटो कॉपी, अशोक कुमार मित्तल, सागर जनरल स्टोर, दिनेश पान दुकान , श्री गणेश फैंसी एंड ज्वैलरी के व्यवसाईयों द्वारा बढ़-चढ़कर सहयोग किया गया।