मारवाड़ी युवा मंच द्वारा किया गया साइक्लोथान का आयोजन
कोरबा जिले के एनटीपीसी क्षेत्र में मारवाड़ी युवा मंच द्वारा साइक्लोथान का आयोजन किया गया जिसमें क्षेत्र के हजारों बच्चों युवाओं और बुजुर्गों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया ।
उपरोक्त कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ शासन के राजस्व मंत्री जय सिंह अग्रवाल ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया, एवं स्वयं भी साइकिल चलाकर उनका उत्साह आवर्धन किया सायकल रैली में प्रतिभागियों ने 3 किलोमीटर साइकिल चलाने के उपरांत सभी पुनः एनटीपीसी मैदान पर पहुंचे उसके पश्चात उन्हें प्रमाण पत्र देते हुए सम्मानित किया गया,।
इस अवसर जय सिंह अग्रवाल ने बताया कि साइकिल चलाना सेहत के लिए बहुत ही लाभकारी है हमें प्रतिदिन साइकिल अवश्य चलना चाहिए, साइकिलिंग से आपकी सेहत अच्छी रहेगी एवं पर्यावरण को भी काफी लाभ होता है ।
मारवाड़ी युवा मंच द्वारा किए गए इस कार्यक्रम से बच्चों को उत्साह आवर्धन होता है उन्होंने कहा कि जिस प्रकार आज हजारों की संख्या में बच्चों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया । साइकिल रेस में उन्होंने 3 किलोमीटर की दौड़ लगाई है वह जिंदगी में भी इसी प्रकार तेजी से दौड़ते हुए आगे निकले यही मेरी शुभकामनाएं हैं
मारवाड़ी युवा मंच द्वारा किए गए इस कार्यक्रम में एनटीपीसी के अधिकारी क्षेत्रीय विधायक राजस्व मंत्री जय सिंह अग्रवाल एवं कांग्रेस के समस्त पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधि व सभी स्कूली बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और इस कार्यक्रम को सफल बनाया।