कोरबा के पाली परसदा में पकड़ाया मगरमच्छ-वनविभाग ने पानी में छोड़ा
कोरबा| कोरबा के पाली विकासखंड के परसदा गांव में 7 फ़ीट लंबा एक विशालकाय मगरमच्छ गांव में घुस आया। जिसके बाद कुछ ग्रामीणों ने हिम्मत करके इसे काबू में किया और खूंटे से बांध दिया। इसके बाद वन विभाग को सूचना दी गई। जिसके बाद मगरमच्छ को खूंटाघाट के जलाशय में आजाद कर दिया गया।
दरअसल मगरमच्छ भटककर आबादी क्षेत्र में आ पहुंचा था। जिसे पकड़कर वन विभाग के हवाले कर दिया गया। विकासखंड पाली के अंतर्गत ग्राम परसदा में यह मगरमच्छ अपने लिए सुरक्षित पनाह की तलाश करते भटकता देखा गया। ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी। जिसके बाद उसको वन विभाग के द्वारा उचित स्थान पर छोड़ा गया। परसदा के दमदमा चौक, कन्धहाखार के आस-पास के 4 तालाब हैं। जिनमें बंधिया, कन्धहा, मगरा तालाब, हनुमान बांध शामिल हैं। समय-समय पर इन तालाबों में मगरमच्छ दिख जाते हैं। खूंटाघाट जलाशय में पाली विकासखंड के कई नदी-नालों से पानी जाता है। बांध के तटवर्ती इलाकों के ग्रामों में तालाब भी हैं यहां इन्हीं नदी-नालों के माध्यम से मगरमच्छ अक्सर गांव के तालाब या खेतों में पहुंच जाते हैं। खूटाघाट बांध के समीप डुबान क्षेत्र के ग्राम परसदा के हनुमान बांध में भी कुछ मगरमच्छ हैं। जो गाहे-बगाहे निकल आते हैं। बीती रात रिमझिम बारिश में शिकार की तलाश में निकला एक मगरमच्छ गांव की बस्ती में घूमने लगा। जिसे कुछ ग्रामीणों ने देख लिया और बड़ी अनहोनी टल गई।