जिले की सड़कों में आवारा पशुओं से होने वाली दुर्घटनाओं से निजात दिलाने लगातार किया जा रहा कार्य
जिले में अब तक 541 पशुओं को रेडियम बेल्ट, 633 पशुओं को टैगिंग और 524 पशुओं को किया गया शिफ्ट
सक्ती। कलेक्टर श्रीमती नूपुर राशि पन्ना केे निर्देशन में जिले की सड़कों में आवारा पशुओं से होने वाली दुर्घटनाओं से निजात दिलाने की दिशा में लगातार कार्य किया जा रहा है। कलेक्टर द्वारा सड़कों में आवारा पशुओं के पाये जाने पर उन्हें गौठान व गौशाला में शिफ्ट करने तथा पालतु पशुओं को सड़कों पर आवारा छोड़ने वाले निजी पशुपालकों पर कार्रवाई करने और अर्थदंड लगाने के निर्देश दिए गए हैं।
पशुधन विकास विभाग से प्राप्त जानकारी अनुसार जिले में अब तक 541 पशुओं को रेडियम बेल्ट, 633 पशुओं को टैगिंग और 524 पशुओं को गौठान व गौशाला में शिफ्ट किया गया है।
घुमंतु मवेशिओं के कारण सड़क मार्गाें में होने वाली दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए कलेक्टर द्वारा सभी संबंधित अधिकारियों को जुर्माना लगाने सहित आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। इसी कड़ी में कलेक्टर श्रीमती पन्ना स्वयं विगत दिवस रात 8 बजे सक्ती शहर के गौरवपथ पहुंचकर घुमंतु मवेशियों को रेडियम बेल्ट बांधते हुए आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
कलेक्टर ने पशुओं को खुले में विचरण नहीं करने के संबंध में व्यापक मुनादी कराये जाने तथा रोका-छेका अभियान के तहत शासन द्वारा जारी निर्देशों का पालन किये जाने के निर्देश दिए हैं।