WhatsApp Image 2024-08-14 at 6.33.44 PM (1)
WhatsApp Image 2024-08-14 at 6.33.44 PM
WhatsApp Image 2024-08-14 at 6.33.45 PM
WhatsApp Image 2024-08-14 at 6.33.46 PM (1)
WhatsApp Image 2024-08-14 at 6.33.46 PM
WhatsApp Image 2024-08-14 at 6.33.47 PM (1)
WhatsApp Image 2024-08-14 at 6.33.47 PM
WhatsApp Image 2024-08-14 at 6.33.48 PM (1)
WhatsApp Image 2024-08-14 at 6.33.48 PM (2)
WhatsApp Image 2024-08-14 at 6.33.48 PM
WhatsApp Image 2024-08-14 at 6.33.49 PM (1)
WhatsApp Image 2024-08-14 at 6.33.49 PM
WhatsApp Image 2024-08-14 at 6.33.50 PM (1)
WhatsApp Image 2024-08-14 at 6.33.50 PM
WhatsApp Image 2024-08-14 at 6.33.51 PM (1)
WhatsApp Image 2024-08-15 at 1.27.39 PM (1)
WhatsApp Image 2024-08-15 at 1.27.39 PM (2)
WhatsApp Image 2024-08-15 at 1.27.39 PM
WhatsApp Image 2024-08-15 at 1.27.40 PM (1)
WhatsApp Image 2024-08-15 at 1.27.40 PM (2)
previous arrow
next arrow
WhatsApp Image 2024-08-14 at 6.33.51 PM
WhatsApp Image 2024-08-14 at 6.33.52 PM (1)
WhatsApp Image 2024-08-14 at 6.33.52 PM
WhatsApp Image 2024-08-14 at 6.33.53 PM (1)
WhatsApp Image 2024-08-14 at 6.33.53 PM (2)
WhatsApp Image 2024-08-14 at 6.33.53 PM
WhatsApp Image 2024-08-14 at 6.33.54 PM (1)
WhatsApp Image 2024-08-14 at 6.33.54 PM
WhatsApp Image 2024-08-14 at 6.33.55 PM (1)
WhatsApp Image 2024-08-14 at 6.33.55 PM (2)
WhatsApp Image 2024-08-14 at 6.33.55 PM
WhatsApp Image 2024-08-14 at 6.33.56 PM (1)
WhatsApp Image 2024-08-14 at 6.33.56 PM
WhatsApp Image 2024-08-14 at 6.33.57 PM (1)
WhatsApp Image 2024-08-14 at 6.33.57 PM (2)
WhatsApp Image 2024-08-14 at 6.33.57 PM
WhatsApp Image 2024-08-14 at 6.33.58 PM
WhatsApp Image 2024-08-14 at 6.40.13 PM
WhatsApp Image 2024-08-15 at 1.27.40 PM
WhatsApp Image 2024-08-15 at 1.27.41 PM
previous arrow
next arrow

Breaking
बिलासपुर/ हत्याकांड, पत्नी ने दी पति की हत्या की सुपारी, 4 लाख में हुआ सौदा, 5 लोगों ने मिलकर उतर दिया मौत के घाट,22 दिनों में 4 हत्या,बिग ब्रेकिंग कटघोरा : अम्बिकापुर नेशनल हाईवे में भीषण सड़क हादसा. ट्रेलर और ट्रक में जोरदार भिड़ंत.. ड्राइवर फंसा केबिन में.. नेशनल हाईवे में लगा जामकोरबा (.ब्रेकिंग न्यूज़.) : झाड़ियों में मिली लाश का कातिल पकड़ाया, प्रेम प्रसंग की थी वजहकच्ची महुआ शराब बिक्री करने वाले दो आरोपी उरगा पुलिस द्वारा गिरफ़्तार।उरगा पुलिस की जुआ खेलने वालों पर लगातार ताबड़तोड़ कार्यवाही।मुंगेली एसपी बनाए गए भोजराम पटेलKORBA ब्रेकिंग न्यूज़ : राखड़ डैम में मिली युवक लाश, फैली सनसनीनगर निगम की अधिकृत विज्ञापन-होर्डिंग्स एजेंसी – जैन एडवर्टाइजर्स द्वारा नगर निगम सहित अवैध होर्डिग्स-विज्ञापन प्रर्दशनकर्ताओं व संलिप्त टेन्ट मालिकों के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका दायर।उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव ने वाशिंगटन में सड़क और भवन निर्माण कार्यों को देखा।शहर में चाकूबाजी, घायल युवक ने उठाए सवाल….

Uncategorized

कांग्रेस सरकार ने विकास कार्यों में रोड़ा अटकाकर छत्तीसगढ़ वासियों का किया भारी नुकसान: PM मोदी


रायगढ़। | प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र जी रायगढ़ जिले के कोड़ातराई में भाजपा की विजय संकल्प रैली को संबोधित किया। इससे पूर्व PM मोदी छत्तीसगढ़ के लोक पर्व पोरा का प्रतीक बैलों की पूजा की। लाखों की संख्या में पहुंचे जनसमुदाय को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा “छत्तीसगढ़ भाई-बहनी सियान महतारी मन ला मोर जय जोहार”। आप सभी इतनी बारिश के बीच इतनी असुविधा होते हुए भी दूर-दूर से हमें आशीर्वाद देने आए हैं और कई साथी तो शायद सुबह-सुबह घर से निकले होंगे यह जो प्यार यह जो इसने छत्तीसगढ़ के हर कोने में मुझे मिलता है मेरे लिए मिलता है यह मेरे लिए बहुत बड़ा आशीर्वाद है। यह मुझे आपकी सेवा करने की शक्ति देता है मेरे परिवारजनों पूरे देश में आजकल उत्सव का माहौल है। आज मैं आज छत्तीसगढ़ में भी यही भाव यही उमंग यही उत्साह यही उत्सव देख रहा हूं। उत्सवों के इस मौसम में हर खुशी इस बार डबल हो गई है।

*छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया के नारे को चंद्रयान 3 की सफलता से जोड़ा*

PM मोदी ने कहा इस बार भारत अपनी उपलब्धियां का उत्सव भी मना रहा है। कुछ ही दिन पहले हमारे वैज्ञानिकोंने भारत को चांद पर पहुंचा दिया। भारत का चंद्रयान वहां पहुंचा जहां दुनिया का कोई देश नहीं पहुंच पाया था और जैसे हमारे छत्तीसगढ़ में लोग कहते हैं ना “छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया” वैसे ही आज दुनिया के लोग कह रहे हैं भारत का चंद्रयान सबसे बढ़िया। साथियों इन सफलताओं के बीच भारत ने g20 शिखर सम्मेलन का सफल आयोजन किया। सफल जी-20 हर देशवासी की तपस्या का परिणाम है। 140 करोड़ भारतीयों के परिश्रम का परिणाम है। जी-20 की एक और बहुत बड़ी विशेषता रही है। एक और बहुत बड़ी सफलता रही है जी छोटे-छोटे देश की आवाज वैश्विक मंचों तक नहीं पहुंच पाती थी उनको पहली बार जी-20 में इतनी बड़ी भागीदारी मिली। अपने जड़ों से जुड़े रहने की वजह से, आज भारत इतना बड़ा काम कर पाया। जो वंचित है उसे वरीयता देना यही आज के भारत की प्राथमिकता है।

*G-20 की सफलता में छत्तीसगढ़वासियों के योगदान का भी किया जिक्र*

पीएम मोदी ने कहा जिन गरीबों वंचितों दलितों पिछड़ों आदिवासियों की आवाज दबी हुई थी उनके सपनों को हमने संकल्पना में बदला है। और मुझे खुशी है जी-20 को सफल बनाने में छत्तीसगढ़ की जनता की भी सीधी भागीदारी रही है आपने नया रायपुर में जी-20 की इतनी सफल बैठक कराई, आपने इतने अच्छे से मेहमानों का स्वागत किया जो छत्तीसगढ़ की संस्कृति, यहां के खानपान, यहां के रिवाज, विशेषताओं, यहां के समर्थ के बारे में दुनिया को बताया उससे छत्तीसगढ़ से पूरी दुनिया में छत्तीसगढ़ की चर्चा हुई है।

*कांग्रेस सरकार छत्तीसगढ़ के विकास में सबसे बड़ा रोड़ा*

पीएम मोदी ने कहा छत्तीसगढ़ नक्सलियों और हिंसा से हुआ करती थी, आज इसकी पहचान इसके विकास कार्यों की वजह से हो रही है। दिल्ली की भाजपा सरकार छत्तीसगढ़ के विकास के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है लेकिन यहां जो कांग्रेस की सरकार है वह विकास के काम में नहीं बल्कि सिर्फ हवा हवाई बातें और दावों में जुटे रहती है। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार होने का सबसे बड़ा नुकसान, छत्तीसगढ़ से बीजेपी की सरकार जाने का सबसे बड़ा नुकसान, छत्तीसगढ़ के मेरे भाइयों बहनों को उठाना पड़ा है। केंद्र की भाजपा सरकार बीते 9 वर्षों में देश भर के गरीब परिवारों को करीब-करीब चार करोड़ घर दे चुकी है। हम चाहते थे छत्तीसगढ़ के गरीब परिवारों को भी ‘पीएम आवास योजना’ का अधिक से अधिक लाभ मिले लेकिन कांग्रेस की सरकार यहां गरीबों के पक्के आवास बनने नहीं दे रही है। महिला कल्याण हो, पीएम सम्मन निधि योजना हो, हर घर जल योजना हो, गरीब कल्याण से लेकर युवा कौशल और रोजगार की हर योजना में कांग्रेस ने, यहां की सरकार ने छत्तीसगढ़ को बहुत पीछे पहुंचा दिया
है।

PM मोदी ने कांग्रेस के घोटालों पर हमला बोलते हुए कहा मेरे परिवार जनों, कांग्रेस जिस प्रकार घोटाले की राजनीति करती हैं उसे सिर्फ कांग्रेसी नेताओं की तिजोरी भरती है। ये कल्याण में भले ही पीछे हो लेकिन भ्रष्टाचार में छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार लगातार आगे बढ़ रही है। आप कल्पना कीजिए मैं तो सोच भी नहीं सकता, देशवासी सोच नहीं सकता गरीब से गरीब इंसान सोच नहीं सकता, आप कल्पना कीजिए अगर कोई गाय के गोबर में भी भ्रष्टाचार करें तो उसकी मानसिकता क्या होगी?

*शराबबंदी से लेकर DMF घोटालों पर जमकर बरसे PM*

छत्तीसगढ़ की बहनों से वादा तो किया था शराबबंदी का लेकिन कांग्रेस ने शराब की बिक्री में ही घोटाला कर दिया। छत्तीसगढ़ खनिज संपदा से इतना संपन्न राज्य है। केंद्र की भाजपा सरकार ने डिस्टिक मिनिरल फंड (DMF) योजना बनाई। हमारा मकसद था जिन जिलों से खनिज संपदा निकलती है उसका एक हिस्सा इस क्षेत्र में विकास के लिए खर्च किया जाए। हम चाहते थे हम हमारे आदिवासी भाइयों बहनों को इसका सबसे ज्यादा लाभ मिले लेकिन यहां की भ्रष्ट कांग्रेस सरकार ने उसको भी नहीं छोड़ा। छत्तीसगढ़ की खनिज संपदा को कांग्रेस की ये पार्टी है ना, कांग्रेस की एटीएम की तरह उपयोग करती है। झूठा प्रचार और आकंठ भ्रष्टाचार, यही छत्तीसगढ़ कांग्रेस सरकार की पहचान है। और वह तो कहते हैं बहुत सालों के बाद मौका मिला है इसके बाद मिलने वाला नहीं है यही समय है जितना लूट सको लूटो।

मेरे परिवार जनों कांग्रेस का ट्रैक रिकॉर्ड और भाजपा का ट्रैक रिकॉर्ड आपके सामने है 50 साल से भी पहले कांग्रेस ने देश से गरीबी हटाने की गारंटी दी थी दी थी कि नहीं दी थी भैया गरीबी हटाने की बात इंदिरा जी के जमाने से कर रहे थे। कांग्रेस तब भी हर चुनाव इसी गारंटी पर लड़ती थी और आज भी इसी गारंटी पर लड़ती है मगर कांग्रेस अगर कांग्रेस अपने जमाने अपना काम ठीक से करती तो आज मोदी को इतनी मेहनत नहीं करनी पड़ती। मोदी ने गारंटी दी थी कि देश के करीब को सशक्त बनाऊंगा आज आप इसके परिणाम देख रहे हैं। सिर्फ 5 वर्षों में ही साडे 13 करोड़ देशवासी गरीबी से बाहर आए हैं। यह इसलिए हुआ क्योंकि भाजपा सरकार ने गरीब के हित में योजनाएं बनाई भाजपा ने गरीबों को गरीबी से लड़ने के लिए जरूरी साधन दिए सामर्थ्य दिया।

*गिनाए छत्तीसगढ़वासियों के लिए मोदी सरकार के महत्वपूर्ण कार्य*

पीएम मोदी ने कहा भाजपा ने सरकारी योजनाओं से बिचौलियों को भ्रष्ट कंपनियों को बाहर किया। हमने आयुष्मान भारत योजना के तहत छत्तीसगढ़ के लाखों परिवारों को मुफ्त इलाज की सुविधा दी। जो कभी गैस सिलेंडर की कल्पना भी नहीं कर रहे थे उनका गैस कनेक्शन मुफ्त में पहुंचा है। अभी कुछ दिन पहले ही उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों के लिए उज्ज्वला योजना की सिलेंडर ₹400 सस्ता किया है। कल ही केंद्र सरकार ने 75 लाख ने उज्जवला कनेक्शन देने की घोषणा की है। जिन परिवारों का विस्तार हुआ है वह लाभ से रह न जाए इसलिए यह घोषणा किया है इसका सबसे बड़ा लाभ हमारे छत्तीसगढ़ की बहनों बेटियों को मिलने वाला है। मेरे परिवार जनों छत्तीसगढ़ में अच्छी सड़कों अच्छी रेलवे व्यवस्था बिजली यह सारी सुविधा बहुत जरूरी है। जब दिल्ली और रायपुर दोनों जगह भाजपा सरकार होती है तब ऐसी सुविधा तेजी से आखिरी गांव तक पहुंचती है। गरीब से गरीबों तक पहुंचती है। आज मैं सरकारी कार्यक्रम में से आ रहा हूं उसे सरकारी कार्यक्रम में मैंने जिन परियोजनाओं का लोकार्पण किया वह सारी परियोजनाएं हमें छत्तीसगढ़ को नई ऊंचाइयों पर ले जाने की ताकत देते हैं। छत्तीसगढ़ के गरीबों की कल्याण करने की ताकत देते हैं।

*सिकालसेल उन्मूलन अभियान साबित होगा प्रदेश के आदिवासियों के लिए वरदान*

पीएम मोदी ने कहा थोड़ी देर पहले जो कार्यक्रम हुआ उसमें कुछ साथियों को ‘सिकलसेल काउंसलिंग कार्ड’ भी दिया गया काउंसिल सीकल सेल एनीमिया एक ऐसी बीमारी है जो माता-पिता से बच्चों तक जाती है। आदिवासी परिवारों में यह बहुत बड़ी चुनौती रही है। यह आदिवासी युवाओं के स्वास्थ्य और स्वाभाविक विकास को प्रभावित करता है। इसलिए भाजपा सरकार ने पहली बार इससे मुक्ति के लिए सिकल सेल से मुक्ति के लिए मेरे आदिवासी भाइयों बहनों बच्चों को मदद करने के लिए एक राष्ट्रीय अभियान शुरू किया इसके तहत आप सभी 7 करोड़ जांच की जाएगी हमने संकल्प लिया आदिवासी आदिवासी बच्चों को माता को सिकल सेल से मुक्ति दिला कर रहेंगे। मेरे परिवारजनों छोटे किसान है आदिवासी किसान है भाजपा का निरंतर प्रयास है छोटे किसानों की उपज छोटे किसानों की उपज वन उपज वन उपज को उसका सही से सही से दम मिले। आज दिल्ली में जो G20 के मेहमान आए थे उसे हमारे राष्ट्रपति महामहिम द्रोपति मुर्मू जी ने भोज दिया, दुनिया भर के मेहमानों के उन्होंने क्या खिलाया? कोदो, कुटकी रागी, हम जो अपने परिवारों में खाते हैं जिसे हम मोटा अनाज कहते हैं उससे हमने बड़े-बड़े नेताओं का स्वागत किया।

आपकी खेतों में उगने वाला “श्री अन्न” विश्व के पोषण का प्राण बने या मोदी का मिशन है। हमारे आदिवासी भाई बहन जंगल से जो उत्पाद इकट्ठा करते हैं ऐसे उत्पादों का बेहतर दाम देने के लिए भी भाजपा प्रतिबद्ध है इसलिए बीते नव वर्ष में दर्जनों वन उपज को समर्थन मूल्य के दायरे में लाया गया है। जो सैकड़ो वनधन केंद्र बनाए गए हैं, इससे भी इन वन उत्पादों को अच्छी कीमत मिलने का अनुमान है। आदिवासी भाइयों बहनों को वनधन योजना से रोजगार की प्राप्ति हुई है। लाखों आदिवासी भाई बहन इससे जुड़े हैं।

*सनातन विरोध के लिए बना है घमंडिया गठबंधन*

पीएम मोदी ने इंडिया गठबंधन के सनातन विरोधी चरित्र पर हमला करते हुए कहा छत्तीसगढ़ की भूमि भगवान श्री राम का ननिहाल है। माता कौशल्या का भव्य मंदिर यहां है। आज इस पवित्र भूमि पर मैं आप सभी भाई-बहनों को हमारी आस्था हमारे देश के खिलाफ जो साजिश हो रही है उसके प्रति जागरूक करना चाहता हूं। जिन लोगों को आप सभी ने पिछले 9 साल से केंद्र सरकार से बाहर कर रखा है, जो लोग लगातार चुनाव हार रहे हैं लोग आपसे इतनी नफरत से भर गए हैं कि उन्होंने आपकी पहचान आपकी संस्कृति के खिलाफ ही मोर्चा खोल दिया है। इन लोगों ने मिलकर एक इंडिया गठबंधन बनाया है कुछ लोग इसे इसे घमंडिया गठबंधन भी कहते हैं। इंडी गठबंधन ने तय किया है वह भारत की सनातन संस्कृति को समाप्त करके रहेगा। यानी जो संस्कृति हजारों साल से भारत को एक किए हुए हैं सत्ता के लालच में यह लोग उसे तोड़ना चाहते हैं सनातन संस्कृति वह है जिसमें भगवान राम शबरी को मां कहकर उनके झूठे बेरो को खाकर आनंद लेते हैं। सनातन संस्कृति वह है जिसमें भगवान श्री राम वनवासियों को अपने भाई से बढ़कर बताते हैं। सनातन संस्कृति वह है जो नाव चलाने वाले केवट को गले से लगाकर स्वीकार करते हैं। सनातन संस्कृति वह है जिसमें वानर की सेना श्री राम की शक्ति बनकर भगवान राम की सेवा बनकर लंका विजय करते हैं। सनातन संस्कृति वह है गांधी जी से विवेकानंद तक अहिल्याबाई होल्कर से लेकर मीराबाई तक हजारों हजार साल तक सभी को को प्रेरित कर रही है यह सनातन संस्कृति वह है जो संत रविदास और संत कबीर दास को संत शिरोमणि कहकर अपना गौरव बढाती है।

*सनातन संस्कृति छत्तीसगढ़ की आत्मा*

पीएम मोदी ने कहा हमारे यहां छत्तीसगढ़ में ही बहुत बड़े स्वतंत्रता सेनानी हुए थे, श्याम लाल सोम जी उन्होंने प्रथम जंगल सत्याग्रह कर्ता कहा जाता है श्यामलाल सोम जी का जीवन सनातन से ही प्रेरित था। हमारे छत्तीसगढ़ के शहीद रामदीन गौड़ का तो नाम ही सनातन का प्रतिबिंब रहा है। ऐसी सनातन संस्कृति को समाप्त करने का ऐलान करने वाले इंडिया गठबन्धन से छत्तीसगढ़ के लोगों को देश को लोगों को इससे बहुत सतर्क रहना है। यह भारत को मिटाना चाहते हैं भारत की संस्कृति को मिटाना चाहते हैं मेरे परिवार जनों आज पूरी दुनिया में भारत की धूम है भारत की भारत में निवेश की हर संभावना को तलाश रही है लेकिन यह कांग्रेस की भ्रष्ट सरकार केंद्र के काम में रोड़े अटकाने वाली सरकार रहेगी तो छत्तीसगढ़ को इसका लाभ नहीं मिल पाएगा। छत्तीसगढ़ के युवाओं को यहीं पर बेहतर रोजगार मिले छत्तीसगढ़ निवेश आकर्षित करने में अग्रणी हो इसके लिए यहां भाजपा की सरकार बनना आवश्यक है। यह जो समय है आया है इसको छत्तीसगढ़ को चुकना नहीं है। छत्तीसगढ़ को अटल जी ने जिस भाव के साथ बनाया है, मोदी को इस भाव के साथ विकसित छत्तीसगढ़ बनाने का अवसर देना है मैं आपसे यही प्रार्थना करता हूं छत्तीसगढ़ के पास अपार संपदा है अभी से भाजपा का कमल खिलाकर समर्पण और संकल्प से जोड़ना है।

इससे पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष, श्री अरुण साव जी ने पीएम मोदी का स्वागत संबोधन दिया। प्रदेश अध्यक्ष ने छत्तीसगढ़वासियों को पोरा त्योहार की बधाई प्रदेश के बहनों को तीजा की बधाई दी। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री जब भी छत्तीसगढ़ आते हैं सौगातो की बरसात करके जाते हैं। आज छत्तीसगढ़ को 6000 करोड़ से अधिक की सौगात उन्होंने दी है इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बहुत-बहुत धन्यवाद देता हूं। एक नरेंद्र ने शिकागो में भारत के धर्म का पताका फहराया था आज दूसरे नरेंद्र ने G 20 के माध्यम से भारतीय शक्ति का पताका दुनिया में फहरा दिया है। आज अत्याचारी, भ्रष्टाचारी, जन विरोधी, वादा खिलाफी करने वाली भूपेश सरकार को सत्ता से उखाड़ फेंकने के लिए संकल्प करने के लिए हम सभी एकत्रित हुए हैं। उन्होंने मंच से “अब नई सहिबो बदल के रहिबो का नारा बुलंद किया।

श्री साव ने जनता से हाथ उठाकर प्रधानमंत्री श्री मोदी को यह भरोसा देने की अपील की कि छत्तीसगढ़ में नवंबर में कमल खिलाना है।

सभा में भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, सह प्रभारी नितिन नबीन, केंद्रीय राज्यमंत्री रेणुका सिंह, नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, पूर्व राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम, प्रदेश महामंत्री ओ.पी. चौधरी, प्रदेश उपाध्यक्ष सरला कोसरिया व भूपेंद्र सिंह सवन्नी, सांसद गोमती साय, गुहाराम अजगले, पूर्व मंत्री ननकीराम कँवर, विधायक सौरभ सिंह, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय, भाजपा जिला अध्यक्ष उमेश अग्रवाल, महासमुंद जिला अध्यक्ष व पूर्व संसदीय सचिव रूपकुमारी चौधरी, भाजपा प्रत्याशी लखनलाल देवांगन, हरीशचंद्र प्रतापसिंह राठिया, महेश साहू,जिला महामंत्री अरुणधर दीवान,सतीश चंद्र बेहरा आदि उपस्थित थे।मंच संचालन प्रदेश महामंत्री ओपी चौधरी ने और आभार प्रदर्शन सांसद गोमती साय ने किया।

*झलकियाँ*

*रायगढ़ में प्रधानमंत्री मोदी ने सभा स्थल में रथ पर सवार होकर प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव जी के साथ जनता के बीच से अभिवादन स्वीकार करते हुए मंच पर पहुंचे।*

*लाखों की संख्या में उपस्थित जनता ने प्रधानमंत्री श्री मोदी का मोबाइल की लाइट जलाकर स्वागत किया।*

*सभा में उमड़ा जन सैलाब भारी बारिश से जैसे प्रतियोगिता कर रहा था कि कौन सबसे ज्यादा उमड़ता है।*

*प्रधानमंत्री श्री मोदी ने पोला त्योहार के अवसर पर बैलों का पूजन करके कार्यक्रम की शुरुआत की।*

*नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल व सांसद गोमती साय ने पारंपरिक खुमरी पहनाकर प्रधानमंत्री का स्वागत किया।*

*भाजपा प्रत्याशी रामविचार नेताम, लखन देवांगन, सरला कोसरिया, महेश साहू, हरिश्चंद्र राठिया ने झारा शिल्प से निर्मित जी-20 मोमेंटो से श्री मोदी का स्वागत किया।*
————–


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button