मुख्यमंत्री बघेल के कोरबा आगमन के पहले भाजयुमो नेता बद्री अग्रवाल हुए गिरफ्तार, जानिए क्या है पूरा मामला
कोरबा :- “सूबे के मुखिया भूपेश बघेल आज एक दिवसीय कोरबा प्रवास पर हैं जहां घंटाघर में मुख्यमंत्री जनसभा को संबोधित करेंगे, मुख्यमंत्री के कोरबा पहुँचने के पहले ही भाजयुमो प्रदेश कार्यसमिति सदस्य बद्री अग्रवाल को सुभाष चौक निहारिका से पुलिस ने गिरफ्तार कर किया है, भाजयुमो नेता ने मुख्यमंत्री को काला झंडा दिखाने की घोषणा की थी ।
भाजयुमो प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, मरवाही विधानसभा के प्रभारी बद्री अग्रवाल ने कहा कि साढ़े चार वर्षो में मुख्यधारा से छत्तीसगढ़ को भूपेश सरकार ने 20 वर्ष पीछे कर दिया है, नरवा, गरवा, घुरवा, बाड़ी बर भूपेश करा अब पैसा नहीं है संगवारी | प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनते ही 2000 करोड़ का शराब घोटाला, 250 करोड़ का गोबर घोटाला, 25 रुपये टन कोयला कमीशन, 25 रुपये टन राखड कमीशन, गौठान योजना में जमकर भ्रष्टाचार किया गया है घोटाले की सरकार प्रदेश में बढ़ते अपराधों को रोकने की बजाय उन्हें संरक्षण देने का आरोप लगा कर मुख्यमंत्री को काला झंडा दिखाने की तैयारी में थे युवा नेता बद्री अग्रवाल। छत्तीसगढ़ की शांति भंग करने का आरोप भी बद्री अग्रवाल मुख्यमंत्री पर लगा रहे हैं, टीपी नगर अग्निकांड में दोषी महापौर और निगम के अधिकारियों के ऊपर भी एफआईआर होना चाहिए था जब काम्प्लेक्स को बदला जा रहा था तब अगर निगम प्रशासन ध्यान देता तो कोरबा में आगजनी नही होती इसका सारा दोष महापौर का है और इनको संरक्षण देने वाले मुख्यमंत्री भुपेश बघेल का है अगर मुख्या इस मामले पर जाँच के आदेश दे और दुकानदार पर जो एफआईआर हुई है उसे रद्द करे।
श्री अग्रवाल ने कहा कि प्रदेश की भूपेश सरकार ने सभी वर्गों को ठगने का पाप किया है, इन्होंने मा गंगा की झूठी कसम खा कर छत्तीसगढ़ की भोली भाली जनता को ठगा है, लबरा ने मां गंगा की अपमान कर हिंदुओ की भावना के साथ भी खिलवाड़ किया है जिसका जवाब 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ की जनता लबरा कांग्रेस सरकार को देगी और इस भ्रस्ट सरकार को उखाड़ फेंकेगी, प्रदेश में पूर्ण बहुमत से भाजपा की डबल इंजन की सरकार बनेगी, कोरबा में भाजपा का विधायक बनेगा और मोदी जी के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ चहुमुखी विकास की ओर पुनः अग्रेषित हो कर भारत को विश्वगुरु बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा |