भाजयुमो ने उदयनिधि समेत राहुल गाँधी और भूपेश बघेल का जलाया पुतला
कोरबा। भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं का कहना है,कांग्रेस गठबंधन के सहयोगी तमिलनाडु के मुख्यमंत्री स्टालिन के बेटे उदयनिधि ने सनातन हिंदू धर्म की तुलना डेंगू मलेरिया और कोरोना से करते हुए सनातन धर्म का अपमान करने का दुस्साहस किया है।स्टालिन की पार्टी और कांग्रेस दोनों ही घमंडिया गठबंधन के हिस्से हैं। निश्चित रूप से स्टालिन के बेटे का यह बयान सोनिया गांधी के इशारे पर आया है।
भूपेश बघेल और कांग्रेस को यह स्पष्ट करना चाहिए कि यह बयान सनातन विरोधी है या नहीं?यदि सनातन विरोधी है तो इस घमंडिया गठबंधन से बाहर निकलने का साहस कांग्रेस दिखाएगी या नहीं?मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को अपना स्टैंड छत्तीसगढ़ की जनता के सामने स्पष्ट करना चाहिए।
इन सब बातों को लेकर भारतीय जनता युवा मोर्चा इसकी भर्त्सना करते हुए स्टालिन सहित कांग्रेस, भूपेश बघेल का पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया. उक्त विरोध प्रदर्शन मे भाजयुमो जिलाध्यक्ष पंकज सोनी, जिला महामंत्री नरेन्द्र देवांगन, उपाध्यक्ष रंजु यादव, बृजेश यादव, संजय मणिकपुरी, सुभाष राठौर, रामावतार पटेल, दिनदयाल पटेल, राहुल शुक्ला,लक्ष्मण पटेल, रोहित पटेल, आशीष, गौरव दुबे, कमलेश कश्यप, राजेश राठौर,अंकुश, राजा, सहित बड़ी संख्या मे भाजयुमो कार्यकर्ता उपस्थित रहे