रात्रि में कार को मोडने की बात को लेकर प्रार्थी के साथ मारपीट करने वाले आरोपियों के उपर बिलासपुर पुलिस का प्रहार ।
प्रार्थी के साथ मारपीट कर कार को क्षतिग्रस्त कर नुकसान पहुंचानो वाले आरोपियों को दबिश देकर पकडा गया । आरोपियों के कृत्य को देखते हुए पृथक से प्रतिबंधात्मक कार्यवाही कर जेल भेजा गया ।
बिलासपुर( न्यूज उड़ान) मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक- 24/11/2024 को प्रार्थी तरनजीत सिंह नोत्रा पिता सुखदेव सिंह नोत्रा उम्र 23 वर्ष निवासी मुगल टेलर के पीछे टिकरापारा कोतवाली जिला बिलासपुर छ.ग. के द्वारा थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 24.11.24 को 11.30 बजे अपने वाहन क्रमांक – CG10 / BJ1707 से हेमु नगर शादी में जाने के लिए कार को वापस मोड़ रहा था कि उसी समय मन्नू चौक वाली रोड में मोटर सायकल को काफी तेज गति से आरोपी लोग को चलाते आ रहे थे जिन्हे देखकर सावधानी पूर्वक अपनी कार को रोक दिया।
जिससे दुर्घटना होने से बच गया किंतु आरोपीगणों द्वारा प्रार्थी के साथ उत्तेजित होकर प्रार्थी के साथ मारपीट कर कार को क्षतिग्रस्त किया गया।
प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक – 562 / 24 धारा 296,115 ( 2 ),351 (2),324 (4) 3 (5) बीएनएस कार्यवाही कर विवेचना में लिया गया मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह, अति. पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री राजेन्द्र जायसवाल एवं नगर पुलिस अधीक्षक अक्षय प्रमोद साबद्रा (भा.पु.से.) के द्वारा प्रकरण में त्वरित कार्यवाही हेतु आदेशित करने पर सीसीटीव्ही फुटेज एवं मुखबीरो की सूचना के आधार आरोपियों की पहचान कर आरोपियों को दबिश देकर दिनांक 25.11.24 को गिरफ्तार किया गया एवं आरोपियों के विरूद्ध पृथक से धारा 170 बीएनएसएस की कार्यवाही कर जेल भेजा गया है।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक व्ही. के. पाण्डेय के मार्गदर्शन में उनि चंदन सिंह मरकाम, गोकूल जांगडे, सैय्यद नूरूल कादीर, राहुल जगत का विशेष योगदान रहा है ।
नाम आरोपी :-
01. – मौसम बोले पिता स्व. भोले शंकर बोले उम्र 25 वर्ष निवासी मन्नू चौक टिकरापारा थाना सिटी
कोतवाली जिला बिलासपुर । 02. – आशीष पानिकर पिता स्व. दिलीप पानिकर उम्र 27 वर्ष निवासी दयालबंद शिव मंदिर के पास कोतवाली जिला बिलासपुर छ.ग. ।