अवैध महुआ शराब पर आबकारी वृत्त कटघोरा में आबकारी टीम की बड़ी कार्रवाई
* आबकारी वृत्त - कटघोरा * कुल कायम प्रकरण - 01 * कुल जप्त मात्रा - 53.28लीटर देशी , विदेशी, महुआ शराब * धारा - 34(1)(क)( ख), 34(2) , 59(क) गिरफ्तार आरोपी- 1
कोरबा( न्यूज उड़ान) कलेक्टर श्री अजीत वसंत सर के निर्देश पर और सहायक आयुक्त आबकारी श्री सौरभ बक्शी सर के मार्गदर्शन में आज दिनांक 21/06/2024 को मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर ग्राम रिगनिया थाना बांगो में छद्मक्रेता के माध्यम से महुआ शराब की खरीदारी कर पुष्टि पश्चात् बरनलाल पिता रामधन उम्र – 29 वर्ष से 35 नग देशी प्लेन रोमियो ब्रांड , 11 नग सी.जी. फाइन व्हिस्की और 45 लीटर हाथ भट्ठी महुआ शराब कुल 53.28 लीटर शराब बरामद की गई।
आरोपी के विरुद्ध छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34(1)(क)(ख)34(2) 59(क) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर न्यायिक रिमांड पर लेकर जेल दाखिल कराया गया।
उपरोक्त कार्रवाई में आबकारी उपनिरीक्षक आशीष उप्पल, आबकारी मुख्य आरक्षक श्री अजय तिवारी , राजीव जायसवाल,आबकारी आरक्षक दशराम सिदार, सुरेश यादव,नगर सैनिक कुंदन चंद्रा एवम् महिला नगर सैनिक अंबिका, का सराहनीय योगदान रहा।