आबकारी वृत्त डभरा में आबकारी संयुक्त टीम की बड़ी कार्रवाई ढाबा संचालक जेल दाखिल।
गिरफ्तार आरोपी1
सक्ती( न्यूज़ उड़ान) कलेक्टर अमृत विकास तोपनो सर के निर्देश पर और उपा. आब. स. उ. द. बिलासपुर श्री नोहर सिंह ठाकुर सर व प्रभारी जिला आबकारी अधिकारी श्री नितिन शुक्ला सर के मार्गदर्शन में आज दिनांक 17/1/25 को मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर ग्राम टुंड्री में बुलबुल ढा़बा में 6 लीटर महुआ शराब बरामद किया गया ।
ढाबा संचालक मिनकेतन साहू पिता ज्योतिलाल के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34 (1) क 34(2) 59क का प्रकरण दर्ज किया गया। उक्त ढाबा संचालक द्वारा लगातार अवैध रूप से शराब बेचने की शिकायत प्राप्त हो रही थी।
परंतु बार बार वह गिरफ्त में आने से बच रहा था।इस बार आबकारी टीम ने पहले अपने ही खरीददार को ढाबे में महुआ शराब खरीदने ग्राहक बनाकर भेजा। जैसे ही खरीददार द्वारा महुआ शराब मिलने की पुष्टि हुई तुरंत ही आबकारी टीम ने ढाबे पर छापामार कार्रवाई की। टीम के सदस्यों को वर्दी में आता देख ढाबा संचालक मिनकेतन साहू महुआ शराब लेकर भागने लगा, आबकारी टीम ने उसे दौड़ा कर पकड़ा।
उपरोक्त कार्रवाई में आबकारी मंडल डभरा प्रभारी सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री आशीष उप्पल की टीम में आबकारी वृत्त डभरा प्रभारी उपनिरीक्षक श्री लखनलाल ओसले,आबकारी उपनिरीक्षक घनश्याम प्रधान,आबकारी प्रधान आरक्षक पैत्रुस मिंज,रघुनाथ पैकरा, आरक्षक प्रकाश थंकाचन,विष्णु प्रसाद कौशिक, आबकारी स्टाफ भारती, और कमलेश यादव,परसराम कहरा का सराहनीय योगदान रहा।