मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के घोषणा अनुरूप रामपुर में महाविद्यालय का संचालन हुआ प्रारंभ
सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत ने रामपुर के नवीन शासकीय महाविद्यालय का किया उद्घाटन महाविद्यालय प्रारम्भ होने से वनांचल के छात्र-छात्राएं उच्च शिक्षा गांव में ही कर सकेंगे प्राप्त :- सांसद श्रीमती महंत
कोरबा मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के घोषणा अनुरूप कोरबा के रामपुर जैसे वनांचल क्षेत्र के विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा में सहूलियत देने हेतु नवीन शासकीय महाविद्यालय का संचालन प्रारंभ किया गया है। जिसका उद्घाटन आज सांसद लोकसभा क्षेत्र कोरबा श्रीमती ज्योत्सना चरण दास महंत ने किया। उन्होंने नव प्रवेशित छात्र-छात्राओं को तिलक कर उनको बधाई दी। इस अवसर पर सांसद श्रीमती महंत ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नवीन महाविद्यालय के लिए ग्राम वासियों को शुभकामनाएं दी।
उन्होंने कहा की प्रदेश सरकार की मंशा सदैव से ही जन-जन तक शिक्षा, स्वास्थ्य जैसी मूलभूत सुविधाओं को पहुँचाना रहा है। राज्य सरकार द्वारा बेटियों को आगे बढ़ाने के लिए दूरस्थ क्षेत्रों, वनांचलों में नए महाविद्यालय प्रारम्भ करने के साथ ही उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाएं संचालित कर रही है। इसी कड़ी में रामपुर में उच्च शिक्षा का विकास के लिए मुख्यमंत्री श्री बघेल के घोषणा अनुरुप नवीन महाविद्यालय प्रारम्भ किया गया है।
महाविद्यालय प्रारम्भ होने से आस पास के छात्र-छात्राएं उच्च शिक्षा गांव में ही प्राप्त करेंगे। विशेषकर क्षेत्र की बेटियां महाविद्यालय शुरू होने से लाभान्वित होंगी। अब उन्हें उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए बाहर नही जाना पड़ेगा।
सांसद श्रीमती महंत ने कहा कि शिक्षा मानव जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। जिससे मानव उन्नति की राह की ओर अग्रसर होता है। किसी भी समाज, राज्य या राष्ट्र के विकास के लिए लड़कियों का शिक्षित होना आवश्यक है। बेटियां आगे बढ़ती है तो समाज तरक्की करता है। उन्होंने कहा कि यह महाविद्यालय नया है, जल्द ही महाविद्यालय की नए भवन निर्माण की भी स्वीकृति मिल जाएगी। सांसद ने महाविद्यालय में प्रवेशित सभी छात्र – छात्राओं को अच्छे से मेहनत करने के लिए अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मनुष्य के जीवन में पढ़ाई ही सर्वाेपरि है। आप सभी अपने जीवन में अनुशासन के साथ खूब मेहनत से पढ़ाई करें और अपने महाविद्यालय का नाम राज्य के साथ-साथ पूरे देश मे रोशन करें।
इसके पूर्व सांसद श्रीमती महंत सहित उपस्थित अतिथियों ने छत्तीसगढ़ महतारी के छायाचित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन किया। साथ ही छत्तीसगढ़ के राज्यगीत अरपा पैरी के धार की प्रस्तुति के साथ कार्यक्रम की हुई विधिवत शुरुआत की गई। कार्यक्रम में कॉलेज की छात्र-छात्राओं ने मनोरम सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी।
विधायक रामपुर श्री ननकी राम कंवर एवं पूर्व विधायक श्री श्यामलाल कंवर सहित अन्य अतिथियों ने भी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महाविद्यालय के लिए सभी को शुभकामनाएं दी।
गौरतलब है कि रामपुर विधानसभा के ग्राम चिर्रा में 22 मई 2023 को आयोजित मुख्यमंत्री भेंट मुलाकात कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा वनांचल क्षेत्र रामपुर में उच्च शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से महाविद्यालय चालू शैक्षणिक सत्र से ही प्रारंभ करने की घोषणा की गई थी। जिसका प्रशासकीय स्वीकृति 25 अगस्त 2023 को मिली। रामपुर में महाविद्यालय प्रारम्भ होने से वनांचल के अनेक विद्यार्थी लाभांवित होंगे। उन्हें उच्च शिक्षा के लिए अब अन्यत्र जाना नहीं पड़ेगा। गाँव मे ही महाविद्यालय खुल जाने से लड़कियों को भी पढ़ाई के लिए सहूलियत होगी।
रामपुर क्षेत्र में महाविद्यालय नहीं होने से 10वीं-12वीं की पढ़ाई के बाद लड़कियों को आगे की पढ़ाई के लिए समस्याएं होती थी। जिससे उनकी पढ़ाई बीच मे ही छूट जाती थी या फिर उन्हें स्वध्यायी के रूप में पढ़ाई करनी पड़ती थी।शैक्षणिक सत्र 2023-24 में महाविद्यालय में शैक्षणिक कार्य संचालित करने हेतु वैकल्पिक व्यवस्था की गई है। उच्च शिक्षा विभाग द्वारा महाविद्यालय हेतु 32 विभिन्न पदों की स्वीकृति दी गई है। जिसमें प्राचार्य, प्राध्यापक, सहायक प्राध्यापक, ग्रंथपाल सहित अन्य पद शामिल है। यथाशीघ्र इन पदों में नियुक्ति पूर्ण हो जाएगी। साथ ही वैकल्पिक व्यवस्था के रूप में 10 मेहमान प्राध्यापकों की नियुक्ति प्रक्रियाधीन है। महाविद्यालय में इस सत्र से बीए, बी कॉम, बीएससी विज्ञान एवं बीएससी गणित जैसे 4 संकाय प्रारम्भ है। अल्प समय में ही महाविद्यालय में 94 विद्यार्थियों ने प्रवेश लिया है। साथ ही अब भी उक्त महाविद्यालय में छात्र-छात्राओ के प्रवेश प्रकिया प्रारंभ है।
कार्यक्रम में विधायक रामपुर श्री ननकी राम कंवर, पूर्व विधायक श्री श्याम लाल कंवर, करतला जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सुनीता देवी कंवर, सीईओ जिला पंचायत श्री विश्वदीप, अपर कलेक्टर श्री प्रदीप साहू सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।