कोरबा में रात घटित एक और जानलेवा सड़क दुर्घटना ने फिर रुला दिया सबको भवानी मंदिर के पास कार और हाईवा की हुई जबरदस्त
कोरबा – छत्तीसगढ़ के कोरबा जिला आजकल आए दिन दुर्घटनाओं के कारण सुर्खियों में बना हुआ हैं। बीती अर्धरात्रि को दर्री के समीप भवानी मंदिर के पास कार और हाईवा की जानलेवा जबरदस्त टक्कर में कार सवार तीन युवकों की मौत हो गई। नवनिर्मित पुल के ऊपर हुई दुर्घटना का कारण पुल पर बैठे मवेशी से टकराने को बताया जा रहा है। मवेशी को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित कार सामने से आ रहे ट्रक से जा टकराई। इस भीषण जानलेवा टक्कर में यश गोयल पिता मनोज गोयल उम्र 28 वर्ष निवासी एस.एस. ग्रीन कोरबा, दीपक सिंह पिता सदानंद सिंह 22 वर्ष निवासी राता खार, रुपेश गोयल पिता श्याम गोयल 28 वर्ष निवासी डी.डी.एम. रोड कोरबा की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई। इस भीषण दुर्घटना में मृत सभी युवक व्यापारी परिवार से ताल्लुक रखते थे।
यह खबर जैसे ही आम हुई कोरबा अंचल में शोक की लहर दौड़ गई है। लोग मृत युवकों के परिजनों से मिलकर शोक-संवेदना व्यक्त कर रहे हैं। साथ ही यह चर्चा भी हो रही है कि सड़क पर बैठे लावारिश मवेशियों की गहन मंत्रणा युक्त बेपरवाह बैठके व विचरण, वाहनों की तेज रफ्तार और बढ़ती संख्या अभी और कितने लोगों की बलि लेगी यह तो ईश्वर ही जाने।