Uncategorizedक्राइम
सैफ अली पर हमला करने का संदिग्ध आरोपी आकाश कनोजिया छत्तीसगढ़ के दुर्ग में पुलिस हिरासत में।
सैफ अली खान पर हमले के तार छत्तीसगढ़ से जुड़े एक संदेही को RPF ने दुर्ग में शालीमार ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस से गिरफ्तार किया
जनरल डिब्बे में बैठा हुआ था संदेही आकाश कन्नौजे
मुंबई से भेजे गए, फोटो के आधार पर की गई पहचान
मुंबई पुलिस को मिले संदेही का मोबाइल नंबर, वो नंबर डोंगरगढ़ के रहवासी नाम पर रजिस्टर्ड है
अगर ये संदिग्ध आरोपी की पुष्टि होती है और आरोपी सच में यही है तो सवाल ये खड़ा होता है कि क्या अपराधियो का गढ़ बन गया है छत्तीसगढ़❓