अवैध मध्य प्रदेश की शराब पर आबकारी वृत्त दीपका ज़िला कोरबा की कार्रवाई।
कोरबा( न्यूज उड़ान ) कलेक्टर अजीत वसंत सर के निर्देश पर और सहायक आयुक्त आबकारी श्रीमती आशा सिंह मैम के मार्गदर्शन में आज दिनांक 08/01/2025 को डॉ सुकांत पांडेय आबकारी उपनिरीक्षक आबकारी वृत्त दीपका* एवं टीम द्वारा रात्रि गस्त दौरान मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर-
ग्राम छिंदिया थाना कोरबी में जुगुम जाने वाले मार्ग पर रोड के किनारे खड़े 2 व्यक्ति अम्बे प्रसाद एवं प्रेम सिंह को दौड़ाकर पकड़ा गया एवं उनकी निशानदेही पर रोड किनारे झाड़ियों के बीच छिपाकर रखे 15 पेटी मध्य प्रदेश निर्मित एवं विक्रय हेतु गोवा मदिरा कुल 750 नग मात्रा 135 बल्क लीटर मदिरा को बरामद किया गया।
साथ ही आरोपियों द्वारा मदिरा के अवैध व्यापार में प्रयुक्त वाहन पल्सर क्रमांक CG16CN0841 को भी जप्त किया गया।
आरोपी के विरुद्ध छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34(1)(क,ख ),34(2) 59(क) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर न्यायालय जेएमएफसी पाली में पेश किया जा रहा है।
उपरोक्त कार्यवाही में आबकारी मुख्य आरक्षक सिमोन मिंज़ एवम् नगर सैनिक प्रजेश सिंह का सराहनीय योगदान रहा।
आबकारी वृत्त – दीपका
* कुल कायम प्रकरण – 01
* कुल जप्त मात्रा – 15 पेटी केवल मध्य प्रदेश में विक्रय हेतु गोवा मदिरा,प्रत्येक पेटी में 50 नग गोवा स्प्रिट ऑफ़ स्मूथनेस व्हिस्की पाव(कुल 750 नग मात्रा 135लीटर अंग्रेज़ी गोवा व्हिस्की शराब)
*मोटर साइकिल पल्सर वाहन क्रमांक सीजी16सी एन 0841
* धारा – *34(1)(क), 34(2) ,36,59(क)*
आरोपी1) अम्बे प्रसाद ,पिता -विश्वनाथ साहू,उम्र-36वर्ष ,साकिन अमका थाना पोड़ी बचरा जिला कोरिया।
2)प्रेम सिंह पिता हुकुम साय जाति गोंड उम्र 45वर्ष साकिन कलवा थाना पोड़ी बचरा जिला कोरिया