DELLHI
एक साल पहले हमने दिल्ली सरकार का एक आर्मी स्कूल खोला था
यहाँ बच्चों को सेना और फ़ोर्स में भर्ती होने की तैयारी कराई जाती है। पहले ही साल इस स्कूल के 32 बच्चों ने NDA की परीक्षा पास करके रिकॉर्ड बनाया है। दिल्ली सरकार के इस स्कूल ने देश के सभी स्कूलों को पछाड़ दिया। ये सभी बच्चे सेना में अफ़सर बनेंगे, देश की सेवा करेंगे, उनके परिवार को कितना गर्व होगा उन पर।
बच्चों के लिए इस स्कूल में सारी सुविधाएँ एकदम फ़्री हैं, रहना, खाना, पढ़ाई.. सब कुछ।
मुझे पूरा यकीन है कि भविष्य में भी यहाँ से और भी बच्चे NDA की परीक्षा पास कर अफ़सर बनेंगे।
एक साल पहले जब हमने इस स्कूल की शुरुआत की थी, उस वक्त की एक वीडियो आपसे शेयर कर रहा हूँ। खुद भी देखिए और आगे भेज कर दूसरों को भी ज़रूर दिखाइए।