WhatsApp Image 2024-08-14 at 6.33.44 PM (1)
WhatsApp Image 2024-08-14 at 6.33.44 PM
WhatsApp Image 2024-08-14 at 6.33.45 PM
WhatsApp Image 2024-08-14 at 6.33.46 PM (1)
WhatsApp Image 2024-08-14 at 6.33.46 PM
WhatsApp Image 2024-08-14 at 6.33.47 PM (1)
WhatsApp Image 2024-08-14 at 6.33.47 PM
WhatsApp Image 2024-08-14 at 6.33.48 PM (1)
WhatsApp Image 2024-08-14 at 6.33.48 PM (2)
WhatsApp Image 2024-08-14 at 6.33.48 PM
WhatsApp Image 2024-08-14 at 6.33.49 PM (1)
WhatsApp Image 2024-08-14 at 6.33.49 PM
WhatsApp Image 2024-08-14 at 6.33.50 PM (1)
WhatsApp Image 2024-08-14 at 6.33.50 PM
WhatsApp Image 2024-08-14 at 6.33.51 PM (1)
WhatsApp Image 2024-08-15 at 1.27.39 PM (1)
WhatsApp Image 2024-08-15 at 1.27.39 PM (2)
WhatsApp Image 2024-08-15 at 1.27.39 PM
WhatsApp Image 2024-08-15 at 1.27.40 PM (1)
WhatsApp Image 2024-08-15 at 1.27.40 PM (2)
previous arrow
next arrow
WhatsApp Image 2024-08-14 at 6.33.51 PM
WhatsApp Image 2024-08-14 at 6.33.52 PM (1)
WhatsApp Image 2024-08-14 at 6.33.52 PM
WhatsApp Image 2024-08-14 at 6.33.53 PM (1)
WhatsApp Image 2024-08-14 at 6.33.53 PM (2)
WhatsApp Image 2024-08-14 at 6.33.53 PM
WhatsApp Image 2024-08-14 at 6.33.54 PM (1)
WhatsApp Image 2024-08-14 at 6.33.54 PM
WhatsApp Image 2024-08-14 at 6.33.55 PM (1)
WhatsApp Image 2024-08-14 at 6.33.55 PM (2)
WhatsApp Image 2024-08-14 at 6.33.55 PM
WhatsApp Image 2024-08-14 at 6.33.56 PM (1)
WhatsApp Image 2024-08-14 at 6.33.56 PM
WhatsApp Image 2024-08-14 at 6.33.57 PM (1)
WhatsApp Image 2024-08-14 at 6.33.57 PM (2)
WhatsApp Image 2024-08-14 at 6.33.57 PM
WhatsApp Image 2024-08-14 at 6.33.58 PM
WhatsApp Image 2024-08-14 at 6.40.13 PM
WhatsApp Image 2024-08-15 at 1.27.40 PM
WhatsApp Image 2024-08-15 at 1.27.41 PM
previous arrow
next arrow

Breaking
सीआईएसएफ इकाई केएसटीपीपी कोरबा में मुख्य अतिथि श्री राजीव खन्ना, मुख्य महाप्रबंधक एनटीपीसी कोरबा।कुदमुरा-श्यांग मार्ग पर उड़ती धूल के गुब्बारों से ग्रामीण परेशान,निर्माणाधीन कंपनी पर लग रहे आरोप।धान खरीदी केन्द्रो मे प्रदेश के सभी डाटा एंट्री आपरेटरो को खाद्य विभाग मे विलय करने के लिए ननकी राम कँवर ने सीएम को लिखा पत्र।अवैध रूप से भारी मात्रा में कच्ची महुआ शराब बनाकर, रखकर बिक्री करने वाला 01 आरोपी गिरफ्तार।दीपका पुलिस द्वारा गेवरा खदान से डीजल चोरी करने वाले गिरोह पर सर्जिकल स्ट्राइक।Korba Breaking news बालको के परसाभांठा चौक पर अनियंत्रित ट्रक ने बाइक, साइकिल और दुकान को मारी टक्कर…..एनटीपीसी कोरबा ने कर्मचारियों के कल्याण के लिए स्वास्थ्य किओस्क का परिचय दिया ।यातायात विभाग ने दिया वरिष्ठ का अधिवक्ता धनेश सिंह की मांग पर संज्ञान।छत्तीसगढ़ में पत्रकारों पर हमला: कबाड़ियों और पुलिस की मिलीभगत या प्रशासन की लापरवाही?Breaking news Korba । राताखार में अतिक्रमण पर चला बुलडोजर, अवैध कब्जा…

KORBA

लंबित मानदेय का बनवारी लाल को पूर्व निर्धारित दर पर होगा भुगतान, कलेक्टर ने दिए निर्देश

कांशीनगर में किए जा रहे अतिक्रमण की शिकायत पर जांच कर उचित कार्यवाही करने हेतु किया निर्देशित जनचौपाल में विभिन्न समस्याओं के निदान हेतु 65 आवेदन हुए प्राप्त


कोरबा  कलेक्टर जनचौपाल में अपने लंबित मानदेय भुगतान की शिकायत लेके आए पड़नियाँ निवासी बनवारी लाल मांझी के प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर श्री अजीत वसंत ने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि जल्द से जल्द बनवारी लाल को निर्धारित मानदेय प्रदान किया जाए। आवेदनकर्ता ने कलेक्टर को बताया कि वह 2021 से शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में पड़नियाँ में कलेक्टर दर पर सफाई कर्मचारी/भृत्य के रूप में कार्य कर रहा है। पिछले 5 माह से उसे मानदेय प्राप्त नही हुआ है। जिससे उसके परिवार को आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कलेक्टर से निवेदन किया कि उसे विद्यालय से नही निकाला जाए एवं लंबित मानदेय का पूर्व निर्धारित दर पर भुगतान किया जाए। कलेक्टर ने शिक्षा अधिकारी को यथाशीघ्र लंबित मानदेय को पूर्व दर पर प्रदान करने के निर्देश दिए। साथ ही उसे विद्यालय से कार्य से बाहर नही करने की बात कही एवं उसके द्वारा अब की जाने वाली कार्यो का मानदेय भुगतान वर्तमान में शासन द्वारा निर्धारित दर पर करने हेतु निर्देशित किया। इसी प्रकार वार्ड नंबर 20 कांशी नगर में किए जा रहे अतिक्रमण की समस्या से निदान हेतु आए नारायण महंत ने बताया कि वार्ड में सीसी रोड को काटकर गृह निर्माण हेतु कॉलम खड़ा किया जा रहा है। वार्डवासियों द्वारा संबंधित को समझाइश देने के बाद भी व्यक्ति द्वारा निर्माण बंद नहीं किया गया है। अतिक्रमण से वार्ड वासियों को भविष्य में बहुत अधिक परेशानी होगी। कलेक्टर ने

नगर निगम आयुक्त को तत्काल प्रकरण की जांच कर अतिक्रमण के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। क्षतिपूर्ति प्रदान करने हेतु मौका जांच कर प्रकरण तैयार करने व राशि दिलाने के दिए निर्देश अत्याधिक बारिश से हुए नुकसान की क्षतिपूर्ति हेतु आवेदन लेकर पहुँचे पंप हॉउस वार्ड क्रमांक 14 निवासी दिव्यांग बाबुल जैसवार ने बताया कि उसके द्वारा मकान में छोटा सा दुकान बनाकर अपना जीविकोपार्जन किया जाता था। अभी हुई भारी वर्षा के कारण मकान व दुकान दोनों ढह गया है, जिससे उनके परिवार के समक्ष रोजगार की गंभीर समस्या बन गई है। कलेक्टर ने एसडीओ राजस्व को मौका जांच कर प्रकरण तैयार करने एवं जल्द से जल्द क्षतिपूर्ति राशि प्रदान करने हेतु निर्देशित किया।

पात्रतानुसार रवि कुमार को पट्टा दिलाने हेतु डीएफओ को किया निर्देशित वन अधिकार पट्टा प्रदान करने हेतु आवेदन लेकर पहुँचे डूमरडीह निवासी रवि कुमार ने बताया कि उनके पूर्वज गांव के वन भूमि पर पिछले कई वर्षो से काबिज है, जिसके वन अधिकार पट्टा हेतु उनके द्वारा पूर्व में भी आवेदन किया गया है, परन्तु अब तक उन्हें पट्टा प्राप्त नहीं हुआ है। कलेक्टर ने वनमंडलाधिकारी को प्रकरण की जांच कर शीघ्रता से निराकृत करने एवं पात्रतानुसार पट्टा प्रदान करने के निर्देश दिए।
तहसीलदार करतला को मुआवजा हेतु पूर्ण जांच कर उचित कार्यवाही करने के दिए निर्देश कोटमेर निवासी घसिया राम, संतोष कुमार , पवन कुमार ने भारतमाला परियोजना के तहत अधिग्रहण किए गए निजी भूमि का मुआवजा दिलाने के लिए आवेदन प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि आवेदकगण द्वारा कोटमेर स्थित भूमि 372/3 रकबा 12 एकड़ में निर्वाद रूप से कृषि किया जाता रहा है, वर्तमान में भूमि का कुछ भाग निर्माणाधीन उरगा पत्थलगांव रोड प्रोजेक्ट में प्रभावित हुआ है। जिसका कृषकगण को सूचना नही दी गई है, विगत माह कम्पनी द्वारा उनके भूमि पर पेड़ो की कटाई एवं साफ सफाई की गई है , जिससे उन्हें जानकारी हुई है एवं अब तक उनका मुआवजा नही बना है। जिस पर कलेक्टर ने तहसीलदार करतला को आवेदन का पूर्ण जांच कर उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
आज कलेक्टर जनचौपाल में कलेक्टर श्री अजीत वसंत ने दूरस्थ क्षेत्रों, वनांचलों से अपनी समस्याओं, शिकायत लेकर आने वाले लोगों की परेशानियों को गंभीरता से सुना और संबंधित अधिकारियों को निराकरण करने के निर्देश दिए। जन चौपाल में आर्थिक सहायता, नया राशन कार्ड बनाने, पेंशन, स्कूल फीस माफ करने, त्रुटि सुधार कराने, मुआवजा, अतिक्रमण हटाने सहित अन्य समस्याओं के कुल 65 आवेदन प्राप्त हुए। इस दौरान अपर कलेक्टर श्री दिनेश नाग, जिला खाद्य अधिकारी श्री घनश्याम सिंह कंवर, कृषि अधिकारी श्री देवेन्द्र कंवर सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button