WhatsApp Image 2024-08-14 at 6.33.44 PM (1)
WhatsApp Image 2024-08-14 at 6.33.44 PM
WhatsApp Image 2024-08-14 at 6.33.45 PM
WhatsApp Image 2024-08-14 at 6.33.46 PM (1)
WhatsApp Image 2024-08-14 at 6.33.46 PM
WhatsApp Image 2024-08-14 at 6.33.47 PM (1)
WhatsApp Image 2024-08-14 at 6.33.47 PM
WhatsApp Image 2024-08-14 at 6.33.48 PM (1)
WhatsApp Image 2024-08-14 at 6.33.48 PM (2)
WhatsApp Image 2024-08-14 at 6.33.48 PM
WhatsApp Image 2024-08-14 at 6.33.49 PM (1)
WhatsApp Image 2024-08-14 at 6.33.49 PM
WhatsApp Image 2024-08-14 at 6.33.50 PM (1)
WhatsApp Image 2024-08-14 at 6.33.50 PM
WhatsApp Image 2024-08-14 at 6.33.51 PM (1)
WhatsApp Image 2024-08-15 at 1.27.39 PM (1)
WhatsApp Image 2024-08-15 at 1.27.39 PM (2)
WhatsApp Image 2024-08-15 at 1.27.39 PM
WhatsApp Image 2024-08-15 at 1.27.40 PM (1)
WhatsApp Image 2024-08-15 at 1.27.40 PM (2)
previous arrow
next arrow
WhatsApp Image 2024-08-14 at 6.33.51 PM
WhatsApp Image 2024-08-14 at 6.33.52 PM (1)
WhatsApp Image 2024-08-14 at 6.33.52 PM
WhatsApp Image 2024-08-14 at 6.33.53 PM (1)
WhatsApp Image 2024-08-14 at 6.33.53 PM (2)
WhatsApp Image 2024-08-14 at 6.33.53 PM
WhatsApp Image 2024-08-14 at 6.33.54 PM (1)
WhatsApp Image 2024-08-14 at 6.33.54 PM
WhatsApp Image 2024-08-14 at 6.33.55 PM (1)
WhatsApp Image 2024-08-14 at 6.33.55 PM (2)
WhatsApp Image 2024-08-14 at 6.33.55 PM
WhatsApp Image 2024-08-14 at 6.33.56 PM (1)
WhatsApp Image 2024-08-14 at 6.33.56 PM
WhatsApp Image 2024-08-14 at 6.33.57 PM (1)
WhatsApp Image 2024-08-14 at 6.33.57 PM (2)
WhatsApp Image 2024-08-14 at 6.33.57 PM
WhatsApp Image 2024-08-14 at 6.33.58 PM
WhatsApp Image 2024-08-14 at 6.40.13 PM
WhatsApp Image 2024-08-15 at 1.27.40 PM
WhatsApp Image 2024-08-15 at 1.27.41 PM
previous arrow
next arrow

Breaking
सीआईएसएफ इकाई केएसटीपीपी कोरबा में मुख्य अतिथि श्री राजीव खन्ना, मुख्य महाप्रबंधक एनटीपीसी कोरबा।कुदमुरा-श्यांग मार्ग पर उड़ती धूल के गुब्बारों से ग्रामीण परेशान,निर्माणाधीन कंपनी पर लग रहे आरोप।धान खरीदी केन्द्रो मे प्रदेश के सभी डाटा एंट्री आपरेटरो को खाद्य विभाग मे विलय करने के लिए ननकी राम कँवर ने सीएम को लिखा पत्र।अवैध रूप से भारी मात्रा में कच्ची महुआ शराब बनाकर, रखकर बिक्री करने वाला 01 आरोपी गिरफ्तार।दीपका पुलिस द्वारा गेवरा खदान से डीजल चोरी करने वाले गिरोह पर सर्जिकल स्ट्राइक।Korba Breaking news बालको के परसाभांठा चौक पर अनियंत्रित ट्रक ने बाइक, साइकिल और दुकान को मारी टक्कर…..एनटीपीसी कोरबा ने कर्मचारियों के कल्याण के लिए स्वास्थ्य किओस्क का परिचय दिया ।यातायात विभाग ने दिया वरिष्ठ का अधिवक्ता धनेश सिंह की मांग पर संज्ञान।छत्तीसगढ़ में पत्रकारों पर हमला: कबाड़ियों और पुलिस की मिलीभगत या प्रशासन की लापरवाही?Breaking news Korba । राताखार में अतिक्रमण पर चला बुलडोजर, अवैध कब्जा…

KORBA

विकसित भारत का सपना सच हो इसके लिए मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाना आवश्यक – योगी आदित्यनाथ

ऊर्जा नगरी कोरबा लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी सरोज पांडेय को जीताने की अपील की


कोरबा( न्यूज उड़ान )उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज कोरबा लोकसभा क्षेत्र में आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज देश की सीमाएं सुरक्षित हैं, महिलाएं सुरक्षित हैं विकास के नये नये कार्य हो रहे हैं, ये सब मोदी जी की ही देन है।

ये नया भारत हैं जो देश के दुश्मनों को मुंहतोड़ जवाब देता है। आज देश में हर घर नल जल है, हर घर शौचालय हैं, स्टेट हाइवे एवं राष्ट्रीय राजमार्ग हैं , एम्स हैं ये सब भारतीय जनता पार्टी की पहचान बन चुकें हैं।

कांग्रेस की सरकार के समय गरीबों को अनाज नहीं मिल पाता था।

 

 

बेटियां सुरक्षित नहीं थी। परंतु अब समय बदल गया है देश सुरक्षित हैं देश की सीमाएं सुरक्षित हैं। देश में वासी सुरक्षित हैं ‌।

उन्होंने आगे कहा कि जब से मोदीजी प्रधानमंत्री बने और देश में कहीं भी जोर से पटाखे भी फूटते हैं तो सबसे पहले पाकिस्तान कहता है मैंने नहीं किया। ये हैं मोदी जी की ताकत।

 

 

कांग्रेस शासन में जनता भूखे रहतीं थीं आज मोदी जी देश की 80 करोड़ जनता को मुफ्त में 5 kg चावल दे रहे हैं।

 

1947 के बाद जब पाकिस्तान बड़ी अकड़ के साथ भारत से अलग हुआ था आज वहां की 20 करोड़ आबादी के पास अनाज का संकट है।,और मोदी जी 80 करोड़ जनता को अनाज दे रहे हैं वो भी मुफ्त। पहले केंद्र का पैसा राज्यों में भेजा जाता था तो उसमें भ्रष्टाचार होता था परन्तु अब सीधे जन-धन खातों में चला जाता हैं। 11 करोड़ शौचालय का निर्माण हो चुका है। 10 करोड़ रसोई गैस 4 करोड़ प्रधानमंत्री आवास 11 , करोड़ किसानों को किसान सम्मान निधि योजना का लाभ मिला।

 

 

 

उत्तर प्रदेश में 56 लाख प्रधानमंत्री आवास बन चुकें हैं। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने प्रधानमंत्री आवास बनने नहीं दिया परंतु मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने 18 लाख प्रधानमंत्री आवास की स्वीकृति दी हैं। आज देश में 2.5 करोड़ गरीबों के घर में बिजली कनेक्शन है।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने घोटाले पर घोटाले किए हैं।

पीएससी में,रेत , शराब , कोयला और तो और गोबर में भी घोटाला कर दिया। अयोध्या में श्रीराम का मंदिर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की ही देन है कांग्रेस तो न्यायालय में एफीडेविट दी थी कि राम है ही नहीं।‌ नक्सलवाद, आतंकवाद से कांग्रेस की सांठगांठ है।

 

नौजवानों को रोजगार उपलब्ध नहीं कराया उनके हाथों में तमंचा थमा दिया।‌ कांग्रेस समाज को बांटने का काम करतीं हैं,जब कुछ नहीं होता तो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी को अपशब्द कहने लगते हैं, 140 करोड़ जनता मोदी जी का परिवार है पहले चरण का चुनाव हो चुका है एक ही आवाज़ आ रही है अब की बार 400 पार , फिर एक बार मोदी सरकार।

श्री आदित्य नाथ ने आगे कहा कि कोरबा लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी सरोज पांडेय शिक्षित हैं तेजतर्रार हैं। इस ऊर्जा नगरी में विकास हो इसके लिए भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी सुश्री सरोज पांडेय को जीताना हैं।

 

उन्होंने उपस्थित जनसमुदाय से कहा कि आप लोग मोदी जी और सरोज पांडेय का प्रतिनिधि बनकर घर घर जाकर एक एक मतदाता से मिलना और 7 मई को भारतीय जनता पार्टी को वोट देने कहना।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया। छत्तीसगढ़ प्रभु श्री राम का ननिहाल है, माता कौशल्या का मायका है वनवास के समय छत्तीसगढ़ की पावन धरा ने श्रीराम को शरण दी थी।

ऊर्जा नगरी जो दूसरों को ऊर्जा देती है खुद अंधेरे में है – सरोज पाण्डेय।

विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी सुश्री सरोज पांडेय ने कहा कि आज छत्तीसगढ़ की पावन धरा से इस भगवामय वातावरण में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी का स्वागत है।

योगी ने उत्तर प्रदेश को अपराध के प्रदेश से मुक्ति दिलायी और भयमुक्त प्रदेश बनाया,विकास को गति प्रदान की।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने अपने कार्यकाल के 10 वर्षों में देश को आगे बढ़ाने का काम किया है लोकल्याणकारी योजनाएं चलाई कोरबा की जनता भाजपा को विजयी बनाएगी मेरा विश्वास है।

 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने संकल्प पत्र में झुग्गी झोपड़ी की जगह पक्का मकान देने की गारंटी दी है।

आज कोरबा में विकास शून्य है ऊर्जा नगरी जो दूसरों को ऊर्जा देती है खुद अंधेरे में है। यहां की कांग्रेस सांसद ने खुद एक इंटरव्यू में कहा था कि कांग्रेस पार्टी में भ्रष्टाचार है, उनके कार्यकाल के समय के दो क्लेकटर भ्रष्टाचार के आरोप में जेल में हैं।

 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र की बनाने की योजना पर काम कर रहे है। हमें भी कोरबा लोकसभा क्षेत्र में 7 मई को कमल फूल छाप पर बटन दबाकर भाजपा को जीताना हैं।

छत्तीसगढ़ शासन में केबिनेट मंत्री लखनलाल देवांगन ने कहा कि यह चुनाव मोदी जी का चुनाव है हम सभी को संकल्प लेना है और मोदी जी को तीसरी बार देश का प्रधानमंत्री बनाना है, और कोरबा लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी सरोज पांडेय को जीताना हैं।

 

श्री देवांगन ने जोरदार नारा लगाते हुए जनता से कहा कि अबकी बार 400 पार फिर एक बार मोदी सरकार और सुश्री सरोज पांडेय जी 4 लाख पार नारा दिया।

इस दौरान ननकी राम कंवर, प्रदेश मंत्री विकास महतो, मनोज शर्मा, जोगेश लांबा, अशोक चावलानी, डॉ राजीव सिंह, गोपाल मोदी, संतोष देवांगन, टिकेश्वर राठिया, पवन गर्ग, ज्योतिनंद दुबे, आलोक सिंह, प्रफुल तिवारी, आकाश सक्सेना, उमाभारती सराफ, रेणुका राठिया, संदीप सहगल, राजेंद्र राजपूत, संजय शर्मा, नरेश टंडन, गोपाल मोदी, संतोषी दीवान, धनेश्वरी कंवर, पंकज सोनी, वैशाली रत्नपारखी, रामप्रसाद कोर्राम, चुलेश्वर राठौर, अनिरुद्ध चंद्रा, सरजू अजय, ताज सिद्धिकी सहित बड़ी सख्या में भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता, और आमजन मौजूद थे ।


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button