देवरूप में नजर आएंगे 1001 बच्चे, महाभारत के श्रीकृष्ण भी होंगे शामिल
बलरामपुर। 25 सितंबर को छत्तीसगढ़ के अंतिम छोर में झारखंड से लगे जिले रामानुजगंज में संस्कार भारती के कार्यक्रम में फिल्म और छोटे पर्दे के प्रसिद्ध कलाकार नितीश भारद्वाज का आगमन हो रहा है । नितीश भारद्वाज संस्कार भारती के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हैं तथा विश्व प्रसिद्ध महाभारत सीरियल में श्रीकृष्ण का प्रमुख पात्र और विष्णु पुराण में भगवान श्रीहरि परशुराम जी का मुख्य किरदार आपने निभाया था , साथ ही हिंदी और मराठी अनेक फिल्मों में भूमिका निभाई है । वे पूर्व में लोकसभा के सांसद भी रह चुके हैैं ।
इस अवसर पर संस्कार भारती जिला बलरामपुर – रामानुजगंज के समस्त पदाधिकारीयों ने आयोजन को भव्य बनाने की दृष्टि से जिले की शैक्षणिक संस्थाओं से 1001 विद्यार्थियों को देव रूपों में आमंत्रित करने का निर्णय लिया है । इस अवसर पर रामानुजगंज में स्थित सनातन धर्म के सभी समाजों और संगठनों की बैठक आयोजित की गई । कार्यक्रम में संस्कार भारती के राष्ट्रीय नाट्य विधा सहसंयोजक श्री निरंजन पंडा भोपाल , मध्य क्षेत्र प्रमुख श्री अनिल जोशी रीवा , संस्कार भारती छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष प्रमुख लोक कलाकार एवं लगभग देश में सर्वाधिक 200 आदिवासी वाद्य यंत्रों के संग्राहक श्री रिखी क्षत्रिय भिलाई भी उपस्थित रहेंगे । इस अवसर पर संस्कार भारती जिला बलरामपुर रामानुजगंज के अध्यक्ष श्री सच्चिदानंद तिवारी , कार्यक्रम संयोजक द्वय श्री सुनील गुप्ता एवं श्री शैलेष गुप्ता , सरगुजा संभाग संयोजक श्री पवन कुमार पांडे , युवा संगठक श्री अंकित कलवार तथा कार्यकारी अध्यक्ष श्री अंजय मेहता के मार्गदर्शन में सभी सदस्य आयोजन की तैयारी में जुट गए हैं ।